उत्तर प्रदेश मदरसा एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मुसलमानों ने किया जोरदार स्वागत

By Desk
On

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश मदरसा एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मुस्लिम संगठनों, बुद्धिजीवियों और मदरसों से जुड़े लोगों ने जोरदार स्वागत किया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को निरस्त करते हुए यूपी मदरसा एक्ट-2004 को संवैधानिक करार दिया है।

जमीअत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि इससे उत्तर प्रदेश के मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों और अभिभावकों को काफी राहत मिली है। उनका कहना है कि यह फैसला दर्शाता है कि हमारे देश की सर्वोच्च अदालत संविधान की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है और इस फैसले से अदालत की प्रतिष्ठा बढ़ी है।

अन्य खबरें  साल के आखिरी मिशन के लिए इसरो तैयार, आज रात स्पेडएक्स मिशन की लॉन्चिंग

मरकजी जमीअत अहले हदीस के अमीर मौलाना असगर अली इमाम सल्फी मेहदी ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि धार्मिक शिक्षा बेहद जरूरी है, चाहे वह मदरसों की शिक्षा हो या गुरुकुल की। उनका कहना है कि धार्मिक शिक्षा से मानव के अंदर संस्कार पैदा होते हैं और वह आपसी मेल, मोहब्बत और भाईचारे के साथ रहना सिखाती है। इस फैसले से लाखों ऐसे लोगों को फायदा पहुंचा है जो मदरसा शिक्षा से जुड़े हुए हैं।

अन्य खबरें  प्रधानमंत्री मोदी कल दिल्ली में विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

जामिया के प्रोफेसर एमिरेटस और मशहूर बुद्धजीवी पद्मश्री अख्तरुल वासे ने कहा कि यह फैसला एक ऐतिहासिक फैसला है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम है। इस फैसले की रोशनी में मदरसों की शिक्षा से जुड़े संगठनों जैसे जमीअत उलमा-ए-हिंद, जमात-ए-इस्लामी हिंद और जमीअत अहले हदीस के जिम्मेदारों को एक प्लेटफार्म पर आकर आगे की रणनीति बननी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की कोई समस्या सामने न आने पाए।

अन्य खबरें  डीलर फाइनेंस समाधान के लिए महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने किया पीएनबी के साथ एमओयू

यूनाइटेड मुस्लिम ऑफ इंडिया के महासचिव डॉ. सैयद अहमद खान ने उत्तर प्रदेश के मदरसों को लेकर आज के फैसले पर खुशी वयक्त करते हुए कहा कि यह फैसला सांप्रदायिक ताकतों के मुंह पर तमाचा है। यह फैसला दर्शाता है कि अभी भी हमारे देश में अदालतें स्वतंत्र हैं और सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को पलट कर और यूपी मदरसा एक्ट को संवैधानिक करार देकर यह सिद्ध भी किया है।

उत्तर प्रदेश इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष एजाज अहमद ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों के लिए राहत भरा बताया है। उन्होंने बताया कि 16000 मदरसे 20 लाख बच्चे और शिक्षक सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करते हैं। इस फैसले के आने से एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मदरसों में पठन-पाठन का काम पूरी ताकत के साथ शुरू किया जाएगा और अदालत के फैसले पर पूरी तरह से अमल किया जाएगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह
जयपुर, 02 जनवरी।महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में समस्त...
जबर्दस्त लाइन-अप के साथ वापस आ रहा है दक्षिण एशिया का प्रीमियर पब्लिशिंग कॉन्क्लेव
सरकार बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को उनका क्लेम दिलवाये-गहलोत 
केजरीवाल का दावा- कृषि कानूनों को पिछले दरवाज़े से दोबारा लागू करने की तैयारी में केंद्र
आखिर क्यों इतनी अहमियत दे रही मोदी सरकार?
पाकिस्तान जीतेगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब
सिडनी टेस्ट से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने खेला माइंड गेम