ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार

By Desk
On
  ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार

नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। अमेरिका में पिछले सत्र के दौरान राष्ट्रपति चुनाव के बीच वॉल स्ट्रीट में उत्साह के साथ कारोबार होता रहा। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज तेजी के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में भी आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की गहमा-गहमी के बीच वॉल स्ट्रीट में लगातार पॉजिटिव माहौल बना रहा। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.23 प्रतिशत की मजबूती के साथ 5,782.76 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 258.64 अंक यानी 1.42 प्रतिशत उछल कर 18,438.62 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। वहीं डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 528.29 अंक यानी 1.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 42,750.57 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

अन्य खबरें  धनतेरस के पहले सर्राफा बाजार में तेजी, सोना एक बार फिर 80 हजार के पार

यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान आमतौर पर मजबूती बनी रही। हालांकि कारोबार के अंत में बिकवाली होने की वजह से यूरोपीय बाजार के सूचकांक मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 8,172.39 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके विपरीत सीएसी इंडेक्स ने 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,407.15 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स 108.42 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,256.27 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

अन्य खबरें  सर्राफा बाजार में सपाट स्तर पर कारोबार, सोना और चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं

एशियाई बाजारों में भी आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 5 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 4 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। हैंग सेंग इंडेक्स 475.71 अंक यानी 2.26 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 20,531.26 अंक तक गिर गया है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 1.15 प्रतिशत टूट कर 2,547.33 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.12 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,479.88 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 7,488.76 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

अन्य खबरें  ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में आमतौर पर तेजी का रुख

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 160.50 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24,430 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 250.91 अंक यानी 1.09 प्रतिशत उछल कर 23,357.70 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। निक्केई इंडेक्स ने आज जोरदार छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 983.54 अंक यानी 2.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,458.44 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,583.83 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,392.36 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

 शादी के सवाल पर शर्माए एक्टर कार्तिक आर्यन शादी के सवाल पर शर्माए एक्टर कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भूलैया-3' को लेकर हर कोई काफी उत्सुक है। इस फिल्म को फिलहाल लोगों का प्यार...
फिल्म 'सिंघम अगेन' ने पांच दिन में की डेढ़ साै कराेड़ से अधिक की कमाई
कैबिनेटः केंद्र सरकार एफसीआई में करेगी 10,700 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश
सरयू तट पर छठ उत्सव मनाएंगी हजारों महिलाएं
राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई 6 दिसंबर को
बस्तर संभाग के शासकीय कार्यालयों पर बिजली बिल बकाया एक अरब 16 करोड़ से अधिक
कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन : घट गए 8745 मतदाता