गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन ट्रैक पुल गिरने से 2 मजदूरों की मौत !

On
गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन ट्रैक पुल गिरने से 2 मजदूरों की मौत !

गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन के लिए बनाए जा रहे ट्रैक का निर्माणाधीन पुल गिर गया है। पुल के मलबे में कई लोगों के दबे होने की जानकारी मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार वासद के पास बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट चल रहा था, जिसमें लोहे की जाली गिरने से तीन से चार मजदूरों के दबने की सूचना मिली थी। 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर को बचा लिया गया है। अभी एक मजदूर के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

अन्य खबरें  नेता के पीएसओ की गाड़ी की टक्कर से राहगीर घायल, एफआईआर

बुलेट ट्रेन के 12 पुलों का निर्माण पूरा हो चुका मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारे के लिए गुजरात में कुल 20 नदी पुल में से 12 का निर्माण पूरा हो गया है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि गुजरात के नवसारी जिले में खरेरा नदी पर 120 मीटर लंबा पुल हाल में पूरा हुआ है। इसके साथ ही 12 पुल का निर्माण पूरा कर लिया गया है।

अन्य खबरें  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की छत्तीसगढ़ प्रवास के संबंध में राज्यपाल ने तैयारियों की समीक्षा की

508 किलोमीटर लंबा है ट्रैक मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारा कुल 508 किलोमीटर लंबा है। इस प्रोजेक्ट में गुजरात का 352 किलोमीटर और महाराष्ट्र का 156 किलोमीटर हिस्सा शामिल है। इसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, अहमदाबाद, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद और साबरमती जैसे कुल 12 स्टेशन बनाने की योजना है।

अन्य खबरें  चक्रवात 'दाना' के प्रकोप को कम करने में सुंदरबन के मैंग्रोव बेल्ट ने निभाई अहम भूमिका

इससे पहले NHSRCL ने नवसारी के सिसोदरा गांव में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 48 पर 210 मीटर प्रीस्ट्रेस्ड कंक्रीट (पीएससी) पुल के पूरा होने की घोषणा की थी। यह स्पैन-बाय-स्पैन (एसबीएस) मेथड का उपयोग करके राजमार्ग पर निर्मित दूसरा पीएससी बैलेंस्ड कैंटिलीवर पुल है। इस पुल में 72 प्रीकास्ट सेगमेंट और चार स्पैन हैं. दो स्पैन 40 मीटर वाले और अन्य दो 65 मीटर वाले. वहीं, दूसरी तरफ राजमार्ग के दोनों ओर ट्रैफिक लेन बने हुए हैं।

मुंबई से अहमदाबाद के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन चलाने को लेकर नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड दिन रात एक किए हुए है. NHSRCL ने जिस 12 वें पुल का निर्माण सफलतापूर्वक किया है उसकी लंबाई 120 मीटर है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

 शादी के सवाल पर शर्माए एक्टर कार्तिक आर्यन शादी के सवाल पर शर्माए एक्टर कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भूलैया-3' को लेकर हर कोई काफी उत्सुक है। इस फिल्म को फिलहाल लोगों का प्यार...
फिल्म 'सिंघम अगेन' ने पांच दिन में की डेढ़ साै कराेड़ से अधिक की कमाई
कैबिनेटः केंद्र सरकार एफसीआई में करेगी 10,700 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश
सरयू तट पर छठ उत्सव मनाएंगी हजारों महिलाएं
राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई 6 दिसंबर को
बस्तर संभाग के शासकीय कार्यालयों पर बिजली बिल बकाया एक अरब 16 करोड़ से अधिक
कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन : घट गए 8745 मतदाता