जोधपुर में पंच दिवसीय पर्व दीपोत्सव का आगाज : धन त्रयोदशी पर लक्ष्मी उतरी बाजार में

By Desk
On
  जोधपुर में पंच दिवसीय पर्व दीपोत्सव का आगाज : धन त्रयोदशी पर लक्ष्मी उतरी बाजार में

जोधपुर । शहर में आज से पंच दिवसीय पर्व दीपोत्सव का आगाज धनतेरस के साथ हो गया। कल रूप चौदस मनाई जाएगी और दीपोत्सव 31 अक्टूबर को मनेगा। आज शहर में धनतेरस पर करोड़ों का कारोबार हुआ और मानों बाजारों में लक्ष्मी उतर आई हो। हर क्षेत्र में आज सुबह से ही लोगों ने जमकर खरीद की। शहर में आज बाजार गुलजार हो उठे।

सुबह लोगों ने आयुर्वेद के देवता भगवान धनवंतरी की विशेष पूजा अर्चना की। कलम दवात की भी पूजा की गई। भगवान धनवंतरी को आयुर्वेद का जनक माना जाता है, ऐसे में आज के दिन उनकी विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है। लोगों ने आज धनतेरस को देखते हुए अपनी अपनी जरूरतों के हिसाब से खरीददारी की। शुभ मुहूर्त में लोग बाजारों की तरफ निकले।

अन्य खबरें  पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त

स्वर्णाभूषण के दामों में बेजा इजाफा होने के बावजूद भी लोगों ने इसकी खरीद की। साथ ही इलेक्ट्रानिक मार्केट में मानों बूम सा आ गया। गाडिय़ों के शो रूमों पर भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने अपनी गाडिय़ों की बुकिंग कुछ दिन पहले ही कर ली थी, मगर गाडिय़ां आज शुभ दिन को देखते हुए शोरूमों से उठाई गई।

अन्य खबरें रेवेन्यू अफसर को राजस्थान विधानसभा के गेट पर 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा !

इस बार तिथि फेरबदल के चलते दीपोत्सव को लेकर लोगों में असमंजस भी बना हुआ है। मगर जोधपुर शहर में दीपोत्सव 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। शहर के बाजारों में पटाखों की खरीद भी जोरों पर चल रही है। कपड़ा मार्के ट से लेकर हर तरह की खरीदफरोख्त आज चल रही है।

अन्य खबरें  शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री ने किए सांवलिया सेठ के दर्शन

यातायात एडीसीपी दुर्गाराम चौधरी ने बताया कि धनतेरस के दिन सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक घंटाघर, नई सड़क, जालोरी गेट से भीतरी शहर में जाने वाले रास्तों पर तिपहिया और चौपहिया वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद रखी गई। इसके साथ ही सरदारपुरा बी और सी रोड भी यातायात प्रभावित रहेगा। वहां के व्यापारियों से सभी वाहनों को मेन रोड के बजाय पार्किंग स्थल पर खड़ा करने के लिए अपील की गई है।

भीड़ को देखते हुए शहर में रेलवे स्टेशन, सूर्या होटल के सामने, उम्मेद स्टेडियम पुराना, घोड़ों का चौक पुराना बस स्टैंड, पावटा चौराहा, सब्जी मंडी के सामने पार्किंग स्थल तय किए गए है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

   चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना हमारे लिए सर्वाेच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना हमारे लिए सर्वाेच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि चिकित्सक संवेदनाओं के साथ कर्तव्य का निर्वहन करते हुए स्वस्थ राजस्थान की हमारी...
कार्यकाल बढ़ने पर सीएम भजन लाल शर्मा का आभार व्यक्त
राजभवन स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना कर सबके मंगल की कामना की
शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री ने किए सांवलिया सेठ के दर्शन
पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त
राष्ट्र प्रथम की सोच रखते विकसित भारत का संकल्प साकार करें- राज्यपाल
जयपुर के पॉश इलाके में महिला की हत्या और लूट की खौफनाक कहानी