जोधपुर में पंच दिवसीय पर्व दीपोत्सव का आगाज : धन त्रयोदशी पर लक्ष्मी उतरी बाजार में
जोधपुर । शहर में आज से पंच दिवसीय पर्व दीपोत्सव का आगाज धनतेरस के साथ हो गया। कल रूप चौदस मनाई जाएगी और दीपोत्सव 31 अक्टूबर को मनेगा। आज शहर में धनतेरस पर करोड़ों का कारोबार हुआ और मानों बाजारों में लक्ष्मी उतर आई हो। हर क्षेत्र में आज सुबह से ही लोगों ने जमकर खरीद की। शहर में आज बाजार गुलजार हो उठे।
सुबह लोगों ने आयुर्वेद के देवता भगवान धनवंतरी की विशेष पूजा अर्चना की। कलम दवात की भी पूजा की गई। भगवान धनवंतरी को आयुर्वेद का जनक माना जाता है, ऐसे में आज के दिन उनकी विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है। लोगों ने आज धनतेरस को देखते हुए अपनी अपनी जरूरतों के हिसाब से खरीददारी की। शुभ मुहूर्त में लोग बाजारों की तरफ निकले।
स्वर्णाभूषण के दामों में बेजा इजाफा होने के बावजूद भी लोगों ने इसकी खरीद की। साथ ही इलेक्ट्रानिक मार्केट में मानों बूम सा आ गया। गाडिय़ों के शो रूमों पर भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने अपनी गाडिय़ों की बुकिंग कुछ दिन पहले ही कर ली थी, मगर गाडिय़ां आज शुभ दिन को देखते हुए शोरूमों से उठाई गई।
इस बार तिथि फेरबदल के चलते दीपोत्सव को लेकर लोगों में असमंजस भी बना हुआ है। मगर जोधपुर शहर में दीपोत्सव 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। शहर के बाजारों में पटाखों की खरीद भी जोरों पर चल रही है। कपड़ा मार्के ट से लेकर हर तरह की खरीदफरोख्त आज चल रही है।
यातायात एडीसीपी दुर्गाराम चौधरी ने बताया कि धनतेरस के दिन सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक घंटाघर, नई सड़क, जालोरी गेट से भीतरी शहर में जाने वाले रास्तों पर तिपहिया और चौपहिया वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद रखी गई। इसके साथ ही सरदारपुरा बी और सी रोड भी यातायात प्रभावित रहेगा। वहां के व्यापारियों से सभी वाहनों को मेन रोड के बजाय पार्किंग स्थल पर खड़ा करने के लिए अपील की गई है।
भीड़ को देखते हुए शहर में रेलवे स्टेशन, सूर्या होटल के सामने, उम्मेद स्टेडियम पुराना, घोड़ों का चौक पुराना बस स्टैंड, पावटा चौराहा, सब्जी मंडी के सामने पार्किंग स्थल तय किए गए है।
Comment List