ध्रुवीकरण की राजनीति से चुनाव जीता जा सकता लेकिन अमन चैन कायम रखना मुश्किल : गहलोत
जयपुर / दिल्ली 7 जनवरी । पूर्व मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश का माहौल इस कद्र विवादास्पद बन गया है और आप देखिए जो बयान आए हैं विधूड़ी के,उससे ज़्यादा घटिया बयान क्या हो सकता है? उन्होंने कहा कि देश में आप महिलाओं की बात करते हो, तो महिलाओं का मान सम्मान सुनिश्चित रखें, ये तमाम देश के लोगों की जिम्मेदारी होती है, तमाम पॉलिटिकल नेताओं की जिम्मेदारी होती है, लेकिन राम वीर विदुरी ने बीच में जिस प्रकार के बयान दिए हैं चाहे वो प्रियंका गांधी के बारे में हों चाहे दिल्ली की मुख्य मंत्री आतिशी के बारे में हो, इससे घटिया और निंदनीय बात क्या हो सकती है।
पूर्व मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अफसोस इस बात का है उस बयान के बाद में भी बीजेपी के नेताओं ने कोई तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की जो उनको करनी चाहिए थी जिस प्रकार से, इनको एक्शन करना चाहिए था, क्या उन्होंने एक्शन किया? इससे आप समझ सकते हो कि देश किस दिशा में जा रहा है। वर्तमान में बहुत ही गंभीर हालात हैं देश में, ध्रुवीकरण की राजनीति ऐसी हो गई है उसके कारण चुनाव तो जीते जा सकते हैं पर देश और प्रदेश जो हैं उनमें क्या स्थिति बनेगी आने वाले वक्त में,कैसे हम प्यार मोहब्बत से रहेंगे,किस प्रकार आपस में भाई-भाई की तरह रहेंगे, इस पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह लग गया है। इसको समझने की आवश्यकता है, इसमें हम सभी की सबसे ज़्यादा जिम्मेदारी होती है सरकार में बैठे हुए लोगों की चाहे वो प्रधानमंत्री हों चाहे गृह मंत्री हों चाहे उनका मंत्रिमंडल हो,जो सत्ता पक्ष होता है उसकी बड़ी जिम्मेदारी होती है, उन्होंने कहा कि बड़ी चिंतनीय बात है। मैं पूरी घटना की निंदा करता हूं, घोर निंदा करता हूं। देश के प्रधान मंत्री को इस पर गोर कर कार्यवाही करनी चाहिए।
Comment List