शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में बिकवाली का दबाव, उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी फिसले

By Desk
On
  शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में बिकवाली का दबाव, उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी फिसले

नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव होता हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बाजार खुलने के बाद से ही लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से शेयर बाजार की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। इस उतार-चढ़ाव के बीच बिकवालों का पलड़ा लगातार भारी बना रहा। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.27 प्रतिशत और निफ्टी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, मारुति सुजुकी, कोल इंडिया और विप्रो के शेयर 2.71 प्रतिशत से लेकर 1.03 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर सिप्ला, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, सन फार्मास्युटिकल्स, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर 3.70 प्रतिशत से लेकर 1.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अन्य खबरें  ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशियाई बाजारों में भी गिरावट का रुख

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,349 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,893 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 456 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 17 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान में और 26 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अन्य खबरें  ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार

बीएसई का सेंसेक्स आज 131.18 अंक की कमजोरी के साथ 80,237.85 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचना की चाल में भी उतार-चढ़ाव होने लगा। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 80,284.81 अंक तक पहुंचा। वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर इसने 79,981.96 अंक तक गोता भी लगा दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 220.18 अंक की गिरावट के साथ 80,148.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अन्य खबरें  सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ सोना, चांदी के भाव में बदलाव नहीं

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 95.40 अंक लुढ़क कर 24,371.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 24,436.45 अंक तक पहुंचा। इसी तरह बिकवाली का दबाव बनने पर ये 24,337.60 अंक तक लुढ़क भी गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 44.75 अंक की कमजोरी के साथ 24,422.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 363.99 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ 80,369.03 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 127.70 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,466.85 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

दीपावली: परंपराओं का बदलता स्वरूप और कुमाऊं में त्योहार की विशिष्ट लोक कला दीपावली: परंपराओं का बदलता स्वरूप और कुमाऊं में त्योहार की विशिष्ट लोक कला
नैनीताल। समय के साथ हमारे पारंपरिक त्योहारों का स्वरूप बदलता जा रहा है और अक्सर उनके मूल रूप का स्मरण...
ऋषिकेश नगर में छोटी दीवाली पर्व को गढ़वाल के प्रमुख त्योहार बग्वाल के रूप में मनाया
अज्ञात युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, पुलिस कर रही है जांच पड़ताल
त्यागी विकास एवं कल्याण समिति ने 155 छात्र और 101 बुजुर्गों को किया सम्मानित
हरिद्वार में दोहरे हत्याकांड से मची सनसनी
रुद्रप्रयाग : रामबाड़ा में नदी पार फंसे तीन युवकाें काे एसडीआरएफ ने बचाया 
प्रधानमंत्री मोदी का लोकल फार वोकल व आत्मनिर्भर भारत अभियान भरेगा उड़ान