ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार

By Desk
On
  ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार

नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक ऊपरी स्तर से फिसल गए। वहीं, डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज मामूली गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। अमेरिकी बाजार के विपरीत यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान तेजी का रुख बना रहा। एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है।

अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान मुनाफा वसूली की वजह से वॉल स्ट्रीट की सूचकांक ऊपरी स्तर से फिसल गए। डाउ जॉन्स ऊपरी स्तर से करीब 60 अंक तक लुढ़क गया। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स भी ऊपरी स्तर से 55 अंक लुढ़क कर 0.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 5,841.47 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डेक ने बिकवाली के दबाव की वजह से ऊपरी स्तर से 168 अंक टूट कर 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 18,373.61 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 43,216.32 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

अन्य खबरें  कच्‍चे तेल में गिरावट का रुख , पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर

अमेरिकी बाजार के विपरीत यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार खरीदारी होती रही। एफटीएसई इंडेक्स 0.67 प्रतिशत उछल कर 8,385.13 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 1.21 प्रतिशत की छलांग लगा कर 7,583.73 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 150.58 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,583.39 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

अन्य खबरें  सोने की कीमत में लगातार तीसरे दिन गिरावट, चांदी के भाव में बदलाव नहीं

एशियाई बाजारों में भी आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 5 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 4 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। गिफ्ट निफ्टी 159.50 अंक यानी 0.64 प्रतिशत टूट कर 24,700.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.68 प्रतिशत लुढ़क कर 2,591.45 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा निक्केई इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक कमजोरी के साथ 38,907.54 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स से 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,729.29 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

अन्य खबरें  शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी का रुख, उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी उछले

दूसरी ओर, स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,632.74 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 150.58 अंक यानी 0.75 प्रतिशत उछल कर 20,229.68 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। ताइवान वेटेड इंडेक्स ने आज जोरदार छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 491.02 अंक यानी 2.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ 23,544.86 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स से 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,496.31 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,190.63 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

 सेक्स स्कैंडल के आरोपित प्रज्ज्वल रेवन्ना की मां की अग्रिम जमानत रद्द करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार सेक्स स्कैंडल के आरोपित प्रज्ज्वल रेवन्ना की मां की अग्रिम जमानत रद्द करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सेक्स स्कैंडल के आरोपित जेडीएस नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना की मां भवानी रेवन्ना को...
बांग्लादेशी युवक का होटल के बाथरूम में पाइप पर फंदे से लटका मिला शव
सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ सोना, चांदी के भाव में बदलाव नहीं
मणिपुर में दो गुटों के बीच गोलीबारी
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी फिसले
भारत-पाक सीमावर्ती क्षेत्र के करीब करोड़ों की हेरोइन समेत एक गिरफ्तार
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार