उपद्रव में घायल पत्रकार अजीत सिंह शेखावत से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने की मुलाकात

On
उपद्रव में घायल पत्रकार अजीत सिंह शेखावत से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने की मुलाकात

पिंकसिटी प्रेस क्लब ने की पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग

जयपुर, 16 नवंबर 2024। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ आज शनिवार को देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान उपद्रव में घायल हुए न्यूज एजेंसी के वरिष्ठ पत्रकार अजीत सिंह शेखावत के आवास पर जाकर कुशलक्षेम पूछी और उनके साथी कैमरामेन धर्मेन्द्र कुमार के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली।  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शेखावत को आश्वस्त किया कि सरकार की ओर से उन्हें हर संभव मदद की जाएगी। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी टेलीफोन पर घटनाक्रम की जानकारी दी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है और मीडिया पर हमले कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। पत्रकारों की सुरक्षा और इनके अधिकारों के लिए भाजपा सरकार सदैव तत्पर है। 

6d3621dc-4331-4d02-861c-9c0842903ba1
वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में कोटपूतली बहरोड के गोरधनपुरा निवासी पर्वतारोही रितिका यादव का एवरेस्टबेस कैंप की 18591 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराने पर सम्मान किया। इस दौरान मदन राठौड़ ने रितिका यादव को साफा और दुपट्टा पहनाया और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, प्रदेश कार्यालय सह प्रभारी भवानी शंकर शर्मा, रजनीश चनाना, पूर्व मीडिया संयोजक विमल कटियार, चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक डॉ. अशोक यादव उपस्थित रहे। 

अन्य खबरें  कोरिडोर व सरोवर परिक्रमा मार्ग की डीपीआर तैयार की जाएगी : दीया कुमारी

वहीं टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के अलीगढ़ टोल प्लाजा के पास कवरेज के दौरान पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले की पिंकसिटी प्रेस क्लब ने कड़े शब्दों में निंदा की है। 14 नवंबर 2024 को हुए इस हमले को लेकर पिंकसिटी प्रेस क्लब ने एक आपात बैठक आयोजित की, जिसमें क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ और महासचिव योगेन्द्र पंचौली के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया।

अन्य खबरें  कांग्रेस सांसद को उच्‍च न्‍यायालय से जमानत मिली

बैठक में पत्रकारों पर हुए हमले को लोकतंत्र पर हमला बताया गया और राज्य सरकार से तुरंत दोषियों की गिरफ्तारी, उपकरण नुकसान की क्षतिपूर्ति और राजस्थान में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकारों और युवा सदस्यों ने अन्य राज्यों की तर्ज पर राजस्थान में भी पत्रकार सुरक्षा कानून की आवश्यकता पर जोर दिया।

अन्य खबरें  18 राज्यों में 15 मार्च तक बारिश का अलर्ट जारी,

IMG_2088

क्लब अध्यक्ष ने घोषणा की कि इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथ ही चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं किया, तो क्लब आंदोलन का रास्ता अपनाने से पीछे नहीं हटेगा।

बैठक में क्लब के पूर्व अध्यक्ष एल.एल. शर्मा, सदस्य संदीप दहिया सहित कई वरिष्ठ और युवा पत्रकारों ने अपने विचार रखे। बैठक में गिरिराज प्रसाद गुर्जर, राहुल भारद्वाज, पुष्पेंद्र सिंह राजावत, डॉ. मोनिका शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, ओमवीर भार्गव, नमो नारायण अवस्थी, संजय गौतम और सिद्धार्थ उपाध्याय सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।

पिंकसिटी प्रेस क्लब ने सरकार से अपील की है कि वह पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए और लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ को सुरक्षित रखने के लिए जिम्मेदार भूमिका निभाए।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News

रिज़र्व पुलिस लाइन पर होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित रिज़र्व पुलिस लाइन पर होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित
जयपुर, 15 मार्च। जयपुर पुलिस ने शनिवार को रिज़र्व पुलिस लाइन चांदपोल पर हर बार की तरह इस बार भी...
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी श्री आनंद कृष्ण बिहारी जी में आयोजित भजन संध्या में हुई सम्मिलित।
CM सैनी ने विधानसभा में किया ऐलान, वक्फ बोर्ड की कब्जे वाली जमीनों की होगी जांच..
CM रेखा दिल्लीवालों का दिल जीतने में सफल, पूरा करेंगी एक और वादा..
मोदी की एक झलक पाने को आतुर…मॉरीशस में PM के लिए उमड़ी भीड़..
गैंगस्टर में जमानत तो जेल से रिहाई का रास्ता होगा साफ, एक साल में दर्ज हुए थे नौ मुकदमे..
Hindoli Assembly Election Results 2023