विवेक ओबेरॉय ने बॉलीवुड में संघर्ष से लेकर सफल बिजनेसमैन तक के सफ़र का किया खुलासा

By Desk
On
  विवेक ओबेरॉय ने बॉलीवुड में संघर्ष से लेकर सफल बिजनेसमैन तक के सफ़र का किया खुलासा

विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने 'चॉकलेट बॉय' दिनों से लेकर बॉलीवुड में संघर्ष करने और एक सफल बिजनेसमैन बनने तक के अपने पूरे सफर का खुलासा किया है। उन्होंने कहाकिमैंने अपने करियर के पिछले 22 वर्षों में लगभग 67 प्रोजेक्ट्स में काम किया है, लेकिन आप इस इंडस्ट्री के बारे में किसी तरह की गारंटी नहीं दे सकते।

विवेक ओबेरॉय ने 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'कंपनी' से मनोरंजन जगत में कदम रखा। इसके बाद आई फिल्म 'साथिया' में विवेक को रोमांटिक हीरो का किरदार देखने को मिला लेकिन कड़ी मेहनत के बावजूद विवेक को कई सालों तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहना पड़ा। इसके बाद एक्टर ने मनोरंजन जगत से पूरी तरह ब्रेक ले लिया और एक नई फील्ड में अपनी किस्मत आजमाई। विवेक ओबेरॉय अपने बेहतरीन अभिनय के कारण आज एक प्रमुख बिजनेसमैन के रूप में जाने जाते हैं।

अन्य खबरें  आईफा में 'चमकीला' का सितारा चमका,

विवेक ओबेरॉय ने कहा कि आप बहुत अच्छा काम करते हैं, आप पुरस्कार जीतते हैं, आप अपना काम सच्चे दिल से करते हैं, आप एक अभिनेता के रूप में सब कुछ करते हैं, लेकिन इसके बावजूद आपको कुछ अलग-अलग कारणों से काम नहीं दिया जाता है। 2007 में मैंने फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला' में काम किया और गाना 'गणपत...' वायरल हो गया। मुझे पुरस्कार भी मिले। मैंने सोचा था कि उसके बाद मुझे बहुत काम मिलेगा, लेकिन मुझे निराशा हुई कि मुझे कोई काम नहीं मिला। फिल्म की सफलता के बावजूद मैं 14 से 15 महीने तक घर पर ही बैठा रहा। 2009 में मैंने मन बना लिया कि हम इस इंडस्ट्री पर पूरी तरह निर्भर नहीं रह सकते, हमें कोई वैकल्पिक रास्ता सोचना ही होगा। मैंने आर्थिक जरूरतों के लिए खुद कुछ करने का सोचा।' मैं ऐसी स्थिति में नहीं आना चाहता था, जहां एक लॉबी गुटबाजी आपका करियर तय करे। मैं अपना खुद का कुछ चाहता था, सिवाय इसके कि कुछ लोग आपको धमका रहे थे, आपको कुछ चीजें करने के लिए नियंत्रित कर रहे थे।

अन्य खबरें  एक साथ नजर आए Kareena Kapoor और Shahid Kapoor,

उन्होंने कहा कि सिनेमा मेरा जुनून है, लेकिन बिजनेस करना हमेशा से मेरा प्लान 'बी' था। मैं बचपन से ही बिजनेस, वित्तीय निवेश के बारे में बहुत कुछ जानता था। इसलिए मैंने बिजनेस का रास्ता चुना और इस गुटबाजी से दूर चला गया। यदि आप आज अच्छे निर्णय लेते हैं, तो कल आपका जीवन आसान हो जाएगा। हमें कुछ भी न करने के लिए भगवान और भाग्य को दोष नहीं देना चाहिए। अब मैं अपने लिए जीता हूं। मैं पहले हर चीज़ के बारे में बहुत सोचता था, लेकिन अब मैं ज़्यादा दबाव नहीं लेता। कड़ी मेहनत के बाद जीवन हमेशा आपको सही दिशा दिखाता है।

अन्य खबरें  अनुपम खेर के लिए फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाना नहीं था आसान,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News

रिज़र्व पुलिस लाइन पर होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित रिज़र्व पुलिस लाइन पर होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित
जयपुर, 15 मार्च। जयपुर पुलिस ने शनिवार को रिज़र्व पुलिस लाइन चांदपोल पर हर बार की तरह इस बार भी...
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी श्री आनंद कृष्ण बिहारी जी में आयोजित भजन संध्या में हुई सम्मिलित।
CM सैनी ने विधानसभा में किया ऐलान, वक्फ बोर्ड की कब्जे वाली जमीनों की होगी जांच..
CM रेखा दिल्लीवालों का दिल जीतने में सफल, पूरा करेंगी एक और वादा..
मोदी की एक झलक पाने को आतुर…मॉरीशस में PM के लिए उमड़ी भीड़..
गैंगस्टर में जमानत तो जेल से रिहाई का रास्ता होगा साफ, एक साल में दर्ज हुए थे नौ मुकदमे..
Hindoli Assembly Election Results 2023