भाषा हमारी पहचान, इसे संरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी-संत मायाराम

By Desk
On
  भाषा हमारी पहचान, इसे संरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी-संत मायाराम

भीलवाड़ा । हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में मंगलवार को महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के आशीर्वाद से राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद द्वारा प्रकाशित विशेष नोट बुक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रतिष्ठित संत और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सिन्धी भाषा के प्रचार-प्रसार और संरक्षण के लिए इस पहल की सराहना की गई।

कार्यक्रम में संत मायाराम, भारतीय सिन्धु सभा के कोटा संभाग प्रभारी जय चंचलानी और भीलवाड़ा संभाग प्रभारी वीरुमल पुरसानी ने संयुक्त रूप से नोट बुक का विमोचन किया। कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने सिन्धी भाषा और संस्कृति के उत्थान के प्रति अपने विचार व्यक्त किए।

अन्य खबरें  निधि योजना में 2000 रुपये की जगह 3000 रुपये की अतिरिक्त राशि मिलेगी

सभा के कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गुलाबानी ने जानकारी दी कि यह नोट बुक राजस्थान में संचालित सिन्धी भाषा अधिगम केंद्रों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को निरूशुल्क वितरित की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को सिन्धी भाषा के प्रति जागरूक करना और उन्हें इसे सीखने के लिए प्रेरित करना है।

अन्य खबरें  आईफा का सिल्वर जुबली अवार्ड्स समारोह ,

कार्यक्रम में अखिलेश व्यास, मोहनलाल शर्मा, रोमा नोतानी, अनीता चंचलानी, डॉ. रूपा पारीक, उमा वैष्णव, और निशि डोड़वानी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने इस प्रयास की सराहना की और इसे सिन्धी भाषा के संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

अन्य खबरें  1174 करोड़ रुपए के FSTP घोटाले की जांच के आदेश...

राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद का यह कदम सिन्धी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए है। नोट बुक विमोचन के माध्यम से परिषद ने यह संदेश दिया कि भाषा और संस्कृति का संरक्षण न केवल आवश्यक है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़े रखने का माध्यम भी है।

कार्यक्रम में चर्चा हुई कि सिन्धी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए और भी प्रयास किए जाएंगे। अधिगम केंद्रों की संख्या बढ़ाने, शिक्षकों को प्रोत्साहित करने, और पाठ्य सामग्री को और अधिक आकर्षक बनाने की योजना बनाई गई है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News

  राजनीति करने वाले दल वक्फ संशोधन बिल को रोक नहीं पाएंगे : केशव प्रसाद राजनीति करने वाले दल वक्फ संशोधन बिल को रोक नहीं पाएंगे : केशव प्रसाद
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के खिलाफ आल इंडिया मुस्लिम...
भड़काऊ बयान देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो : शहजाद पूनावाला
राजस्थान प्रशासनिक और लेखा सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने की मुलाकात
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक,
राजस्थान पर्यटन स्थलों के संरक्षण एवं संवर्धन से जुड़े बिंदुओं पर हुई चर्चा
2026 के प्रचार के लिए एलयूबी और सीडोस ने लगाई स्टॉल
राजस्थान के मंत्री जोगाराम का पलटवार, बोले- 'परिणाम सामने है'