राणा दग्गुबाती और दुलकर सलमान की मजेदार दोस्ती की झलक

By Desk
On
  राणा दग्गुबाती और दुलकर सलमान की मजेदार दोस्ती की झलक

 
प्राइम वीडियो का 'द राणा दग्गुबाती शो' हर एपिसोड के साथ दर्शकों को भारतीय सिनेमा के बड़े सितारों की जिंदगी की झलकियां दिखाकर उनका दिल जीत रहा है। दिल को छू लेने वाली बातचीत, मजेदार मस्ती, और पर्दे के पीछे की कहानियों के अनोखे मिश्रण के लिए मशहूर यह शो हर हफ्ते नए अंदाज में लौटता है। इस बार के एपिसोड में होस्ट राणा दग्गुबाती के साथ नजर आए करिश्माई दुलकर सलमान और बेहद प्रतिभाशाली मीनाक्षी चौधरी। इस एपिसोड में दिल छू लेने वाले पल, हंसी-मजाक और कई दिलचस्प किस्से साझा किए गए।

खुलकर बातचीत के दौरान दुलकर ने राणा से अपनी पहली मुलाकात याद करते हुए कहा, "जब मैं नौवीं कक्षा में था, तब तुम शायद आठवीं में रहे होगे।" इस पर राणा ने मजाकिया अंदाज में कहा, "नहीं, मैं दो साल फेल हो गया होता, मैं शायद छठवीं में था!" एपिसोड के दौरान दोनों की पुरानी दोस्ती का अनोखा तालमेल नजर आता है। दुलकर ने यह भी बताया कि जब राणा दग्गुबाती 'वीराटा पर्वम' की शूटिंग के दौरान कोच्चि उनके घर गए थे, तो उनकी मां से मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा, "यह पहली बार था जब वह हमारे घर आए और मेरी मां से मिले। मेरी मां को वह बहुत पसंद आए! राणा ने खूब खाया और मेरी मां को ऐसे बच्चे बहुत पसंद हैं, जो अच्छे से खाते हैं। उनका तुरंत कनेक्शन बन गया।"

अन्य खबरें  साल 2024 में 10 फिल्में बनीं ब्लॉकबस्टर,बम्पर कमाई व दर्शकों की पसंदीदा

बातचीत उनके करियर विकल्पों की तरफ मुड़ी, जहां दुलकर ने राणा की पहली फिल्म 'लीडर' की तारीफ करते हुए कहा, "पहली फिल्म के लिए यह एक बहादुर और अनोखा चयन था।" उन्होंने आगे कहा, "मैं हमेशा से प्रशंसा करता हूं कि राणा स्टारडम के पीछे नहीं भागते बल्कि दिलचस्प कहानियों और यादगार किरदारों की तलाश करते हैं।" जवाब में राणा दग्गुबाती ने दुलकर की बहुमुखी प्रतिभा और अलग-अलग किरदार चुनने की क्षमता की सराहना की। उन्होंने कहा, "दुलकर ने जबसे अपने करियर की शुरुआत की, मुझे पता था कि वह कुछ खास करेंगे। उनके कहानी कहने का तरीका और उनके निभाए किरदारों ने तेलुगु सिनेमा में एक अमिट छाप छोड़ी है।"

अन्य खबरें  दिग्गज फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का अंतिम संस्कार आज

दोनों ने अपने खास प्रोजेक्ट 'कांत' पर भी खुलकर बात की। इस फिल्म को लेकर आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करते हुए दुलकर ने कहा, "यह फिल्म कई सालों से बन रही है। हमने अनगिनत चर्चाएं कीं, असहमतियां जताईं और झगड़े भी किए, जो हमारे लिए असामान्य था। लेकिन चाहे जो भी हो, हम हमेशा गले मिलकर आगे बढ़ते गए।" राणा ने कहा, "कांत का निर्माण और उसमें अभिनय करना हमारे लिए एक अविस्मरणीय यात्रा रही। यह हमारे दोस्ती और सिनेमा के प्रति साझा प्रेम का प्रमाण है।"

अन्य खबरें  भगदड़ में घायल लड़के से न मिलने पर अल्लू अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी

राणा दग्गुबाती के बैनर 'स्पिरिट मीडिया' के तहत निर्मित, होस्ट और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूस किए गए इस अनस्क्रिप्टेड तेलुगु ओरिजिनल सीरीज में कई शानदार मेहमान नजर आएंगे। इनमें दुलकर सलमान, नागा चैतन्य अक्किनेनी, सिद्धू जोनालगड्डा, श्रीलीला, नानी, एस.एस. राजामौली, रामगोपाल वर्मा और कई अन्य सितारे शामिल हैं। 'द राणा दग्गुबाती शो' का छठा एपिसोड 28 दिसंबर को स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

क्या करती हैं मनमोहन सिंह की तीनों बेटियां ? क्या करती हैं मनमोहन सिंह की तीनों बेटियां ?
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का विवाह साल 1958 में गुरशरण कौर से हुआ था। उनकी तीन बेटिया हैं।...
मुख्यमंत्री ने विधायकों को बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की नियमित मॉनिटरिंग की दी हिदायत
850 फीट गहरे बोरवेल की खुदाई के दौरान निकली पानी की तेज धारा और गैस
वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा : कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच परीक्षा शुरू
भाजपा ने पौड़ी और रानीखेत में नियुक्त किए कार्यकारी जिलाध्यक्ष
स्थाई लोक अदालत : लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस पर चार हजार रुपये का हर्जाना
एग्रीकल्चर शिक्षा से जुड़े छात्रों ने मयूराक्षी सिल्क उत्पादन केंद्र दुमका का किया भ्रमण