ठंड बढ़ी, पारा गिरा, बूंदाबांदी से सिहरन में मुस्कुराए किसान
हरिद्वार । जिले में आधी रात से मौसम ने अचानक करवट बदली और हल्की बूंदा-बांदी का दौर शुरू हो गया। इससे तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई। बूंदा-बांदी से किसानों के चेहरों पर रौनक दिखाई दी। हालांकि यह ठंडक एक ओर जहां फसलों के लिए लाभकारी है। वहीं दूसरी ओर इंसानों और पशुओं के लिए चुनौतियां भी पैदा कर रही है। ठंड के कारण बच्चों, बुजुर्गों और पशुओं में ठंड लगने के मामलों में इजाफा हो सकता है।
रात्रि से ही तेज हवाओं ने मौसम परिवर्तन की ओर इशारा कर दिया था। मौसम विशेषज्ञों ने अगले 24 घंटे हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। वहीं रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी ने सर्दी को बढ़ा दिया है। बूंदा-बांदी और तेज हवा के कारण लोग को अपने घरों में रहने को मजबूर कर दिया है। स्कूल-कॉलेजों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम दर्ज की गई। वहीं रोजमर्रा के कामों के लिए भी लोग घरों से कम ही निकले हैं।
मौसम विभाग के अनुसार हल्की बारिश के बाद क्षेत्र में जबरदस्त कोहरा छाने के आसार हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के बाद तापमान में गिरावट और अधिक हो सकती है, जिससे धुंध का असर बढ़ जाएगा। मौसम बदलाव को लेकर पहले ही मौसम वैज्ञानिकों ने सचेत कर दिया था। पहाडों से लेकर मैदानों तक ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटों के लिए ओरेंज एलर्ट जारी किया है। वहीं संजय घीमान, रामपाल, रोहतास, प्रवीण, गुरजंट, ताहीर हसन, साजिद, अथर, जावेद, विरेंद्र, अय्यूब, शादाब आदि किसानों का कहना है कि यह बारिश गेहूं की फसल के लिए खाद का काम करेगी। लोग सुबह से ही आग जलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं। बूंदा-बांदी के कारण सुबह से सूर्यदेव ने भी दर्शन नहीं दिए। जिससे ठिठुरन बढ़ गई है।
Comment List