850 फीट गहरे बोरवेल की खुदाई के दौरान निकली पानी की तेज धारा और गैस

By Desk
On
   850 फीट गहरे बोरवेल की खुदाई के दौरान निकली पानी की तेज धारा और गैस

जैसलमेर । मोहनगढ़ इलाके में बोरवेल की खुदाई के दौरान अचानक पानी की धारा फूट पड़ी। पानी की धारा जमीन से चार फीट ऊपर तक उठते हुए गिरने लगी। खेत में नदी की तरह पानी बहने लगा। पानी के साथ गैस और कीचड़ भी आने लगा।

अचानक भारी मात्रा में पानी निकलने के कारण मौके पर बड़ा गड्ढा बन गया। बोरवेल की खुदाई कर रही करीब 22 टन वजनी मशीन ट्रक के साथ धंस गई। यह देखकर मौके पर खुदाई कर रहे ग्रामीण और अन्य लोग मौके से दूर भाग गए।

अन्य खबरें  वनवासी कल्याण आश्रम के स्थापना दिवस पर ट्रैकसूट और साड़ियां वितरित

चक 27 बीडी के तीन जोरा माइनर के पास मोहनगढ़ के भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह के खेत में सुबह बोरवेल की खुदाई की जा रही थी। करीब 850 फीट खुदाई के बाद अचानक तेज प्रेशर के साथ पानी निकलने लगा। पानी की धारा जमीन से चार फीट ऊपर तक उठकर गिरने लगी। पानी के साथ गैस और कीचड़ भी आने लगा, जिसके कारण मौके पर बड़ा गड्ढा बन गया।

अन्य खबरें  महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को नए साल में मिलेंगे शिक्षक, स्टॉफ चयन परीक्षा का रिजल्ट घोषित

इस दौरान मौके पर बोरवेल की खुदाई कर रही मशीन ट्रक के साथ गड्ढे में धंस गई। यह देखकर बोरवेल मशीन पर काम कर रहे कर्मचारी और ग्रामीण मौके से दूर भाग गए।

अन्य खबरें  कोटड़ा में धर्मांतरण प्रयासों का विरोध, जनजाति सुरक्षा मंच ने दिया ज्ञापन

लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन के साथ भूजल विभाग को दी, तो अधिकारी मौके पर पहुंचे।

विक्रम सिंह ने कहा कि उनका 32 बीघा खेत है, जिसमें एक महीना पहले जीरे की फसल लगाई है। उनके खेत में दाे बोरवेल पहले से हैं लेकिन उनमें खारा पानी है। मीठे पानी के लिए कुछ दिन पहले एक और बोरवेल की खुदाई शुरू करवाई। करीब 850 फीट खुदाई के बाद शनिवार को इसमें मीठा पानी आया लेकिन अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और गड्ढा बड़ा हो गया। इस कारण मशीन ट्रक समेत पानी में धंस गई। ज्यादा पानी आने के कारण खेत में जीरे की फसल भी नष्ट हो रही है।

भूजल वैज्ञानिक एनडी इनखिया ने बताया कि विक्रम सिंह के खेत में सात दिन से ट्यूबवेल खोदा जा रहा था। करीब 850 फीट की खुदाई पर पानी निकला है। पानी का बहाव इतना तेज था कि मौके पर बड़ा गड्ढा बन गया। बोरवेल से भारी मात्रा में पानी जमीन से बाहर गिरने लगा।

उप तहसीलदार ललित चारण ने बताया कि बोरवेल से गैस निकली है, जिसकी वजह से पानी जमीन से चार फीट ऊपर उठकर गिर रहा है। यदि ट्रक को हटाया गया तो गैस का रिसाव ज्यादा बढ़ जाएगा। आम सूचना जारी कर मौके को खाली करवा दिया गया है और अस्थायी पुलिस चौकी लगाई गई है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News