राजस्थान: कांग्रेस राज में बने नाै नए जिले और तीन संभाग खत्म
जयपुर । राज्य सरकार ने शनिवार काे एक महत्वपूर्ण फैसला करते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बने 17 नए जिलों में से नाै जिलों और तीन संभागों पाली, सीकर, बांसवाड़ा को खत्म कर दिया है। कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। राजस्थान में अब 41 जिले और 7 संभाग रहेंगे।
केबिनेट की बैठक के बाद पत्रकाराें काे संबाेधित करते हुए मंत्री सुमित गोदारा और जोगाराम पटेल ने कहा कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने अंतिम समय में राजस्थान में 17 नए जिले और तीन नए संभाग बनाए थे। इस निर्णय को भजनलाल सरकार ने पलटते हुए नाै जिलों और नए बने तीनों संभागों को निरस्त कर दिया है जबकि 8 जिले यथावत रहेंगे। वहीं, राज्य में संभाग पहले की तरह सात ही रहेंगे।
मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि कैबिनेट बैठक में लिए निर्णय के मुताबिक दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़ और सांचौर जिलों को निरस्त किया गया है। मंत्री ने कहा कि बालोतरा, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, कोटपूतली-बहरोड़, डीडवाना-कुचामन, फलोदी, डीग और संलूबर जिले यथावत रहेंगे।
Comment List