हज़रत ख़्वाजा सैयद मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स का झंडा शनिवार को चढ़ेगा

By Desk
On
  हज़रत ख़्वाजा सैयद मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स का झंडा शनिवार को चढ़ेगा

अजमेर । हज़रत ख़्वाजा सैयद मोइनुद्दीन हसन चिश्ती (गरीब नवाज़) के 813वें उर्स शरीफ़ का झंड़ा 28 दिसम्बर को बुलंद दरवाजे पर चढ़ाया जाएगा। उर्स का झंडा लेकर भीलवाड़ा का फखरुद्दीन गौरी परिवार अजमेर पहुंच गया है। शनिवार को अस्र की नमाज के बाद गरीब नवाज गेस्ट हाउस से झंडे का जुलूस बैंड वादन और ससूफियाना कलाम के साथ निकाला जाएगा। रोशनी के वक्त से पहले झंडा बुलंद दरवाजे पर चढ़ाया जाएगा। इसी के साथ ही उर्स की अनौपचारिक शुरुआत हो जाएगी। चांद दिखाई देने के पांच दिन पहले झंडा चढ़ाने की परम्परा वर्षों से निभाई जा रही है।

इधर, उर्स को ध्यान में रखते हुए दरगाह और उसके आस पास से जुड़े बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान एनवक्त पर चलाना जिला प्रशासन को भारी पड़ने लगा है। व्यापारियों में भारी रोष है। व्यापारियों के विरोध की आग में घी का काम मावठ की बारिश ने कर दिया है। व्यापारियों की दुकानों की सीढ़ियां और छप्पर अतिक्रमण के नाम पर हटाए जाने के तुरंत बाद ही बरसात ने बसेरा कर लिया। बीती रात से हो रही लगातार बारिश से उर्स से संबंधित तमाम इंतजाम पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।

अन्य खबरें  पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने की डॉ. मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने की मांग

गौरतलब है कि जायरीन की आवक उर्स का झंडा चढ़ने के साथ ही शुरू हो जाती है। यह बात अलग है कि इस बार चांद दिखाई देने पर उर्स की शुरुआत 2 जनवरी 25 से होगी। साल में चार बार खुलने वाला जन्नती दरवाजा उर्स में 2 जनवरी को अल सुबह खुलेगा जो 7 जनवरी 25 तक खुला रहेगा। इस बार जुम्मे की नमाज उर्स में 3 जनवरी का ही हो जाएगी। यानी उर्स शुरू होने के अगले ही दिन जुम्मे की नमाज होगी। लिहाजा अनुमान लगाया जा रहा है कि उर्स पर छोटे कुल के समय यानी छठी शरीफ 7 जनवरी 25 पर जायरीन की आवक अधिक होगी। उर्स में बड़े कुल की रस्म उर्स के अंतिम दिन यानी 10 जनवरी 25 को होगी। उर्स में आए जायरीन इत्र, गुलाबजल और केवड़े के पानी से ख्वाजा की दरगाह के तमाम दरो—दीवारों को धोएंगे।

अन्य खबरें  ट्रोला चालक ने बाइक सवार मजदूरों को उड़ाया : एक का सिर कुचला, दूसरा उछल कर गिरा

गौरतलब है कि हुज़ूर ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ का वार्षिक उर्स मुबारक बहुत ही ख़ास दिन होता है। इस ख़ास अवसर पर खुद्दाम ए ख्वाजा की ओर से दुआ की जाती है। ख्वाजा साहब की मजार शरीफ पर दिन में दो बार खिदमत होती है। उन्हें गुस्ल दिया जाता है। संदल चढ़ाया जाता है। रात में महफील खाने में ख्वाजा साहब की शान में देश भर के कव्वाल अपने कलाम पेश करते हैं। देश विदेश से राजनीतिक और प्रशासनिक व व्यापारिक हस्तियां ख्वाजा की मजार पर अपनी अकीदत के चादर, फूल, नज़र ओ नियाज़, देग भेंट पेश करते हैं। लाखों लोग उर्स में शिरकत करने आते है।

अन्य खबरें  कोटपूतली में मासूम को बचाने की जद्दोजहद का चौथा दिन उम्मीद भरा

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

क्या करती हैं मनमोहन सिंह की तीनों बेटियां ? क्या करती हैं मनमोहन सिंह की तीनों बेटियां ?
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का विवाह साल 1958 में गुरशरण कौर से हुआ था। उनकी तीन बेटिया हैं।...
मुख्यमंत्री ने विधायकों को बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की नियमित मॉनिटरिंग की दी हिदायत
850 फीट गहरे बोरवेल की खुदाई के दौरान निकली पानी की तेज धारा और गैस
वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा : कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच परीक्षा शुरू
भाजपा ने पौड़ी और रानीखेत में नियुक्त किए कार्यकारी जिलाध्यक्ष
स्थाई लोक अदालत : लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस पर चार हजार रुपये का हर्जाना
एग्रीकल्चर शिक्षा से जुड़े छात्रों ने मयूराक्षी सिल्क उत्पादन केंद्र दुमका का किया भ्रमण