नए साल पर चार दिन सांवलियाजी में उमड़ेगा श्रद्धालुओं का रैला, सिंहद्वार से होगा श्रद्धालुओं का प्रवेश
चित्तौड़गढ़ । नए साल के दिन हर कोई अपने ईष्ट प्रभु के दर्शन कर अपने दिन की शुरुवात करना चाहता है। यही कारण है कि नए साल के दिन प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। गत वर्ष भी एक ही दिन में करीब पांच से छह लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। ऐसे में इस बार भी भारी भीड़ आने की संभावना है। इसे देखते हुवे मंदिर प्रशासन ने व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया है। सिंहद्वार से श्रद्धालुओं के प्रवेश की व्यवस्था की गई है। वहीं नए वर्ष से पहले अमावस्या होने के कारण लगातार चार दिन श्रद्धालुओं की भीड़ रहने की संभावना है।
नए साल के पहले दिन सांवलियाजी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहनी है। ऐसे में मंदिर के प्रवेश मार्ग पर आने और जाने के लिए स्थाई रेलिंग लगाई गई है।
श्री सांवलिया मंदिर मंडल की मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम ने बताया कि नववर्ष 2025 के अवसर पर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दर्शन प्रवेश मार्ग को यथावत रखा गया है। दर्शन प्रवेश मार्ग में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। श्रद्धालु दर्र्थियों की आवागमन सुविधा व मन्दिर व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न मार्गों से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए अलग-अलग वाहन पार्किंग निर्धारित रखी गई है। इसमें भादसोडा चौराहा फोरलेन से आने वाले वाहनों के लिए रेफरल चिकित्सालय के पास बाईपास पार्किंग बनाई गई है। इसी प्रकार बानसेन व भदेसर मार्ग की ओर से आने वाले वाहनों के लिए कुरेठा बाईपास होते हुए रेफरल अस्पताल के यहां पार्किंग रहेगी। निम्बाहेडा मार्ग की ओर से आने वाले वाहनों के लिए गोशाला रोड के पास व गोकुल विश्रान्ति गृह के सामने पार्किंग रहेगी। वहीं असावरामाताजी मार्ग की ओर से आने वाले वाहनों के लिए गोकुल विश्रान्ति गृह के सामने स्थित पार्किंग निर्धारित रखी गई है।
कीमती सामान के ध्यान रखने के निर्देश
अतिरिक्त जिला कालक्टर ने बताया कि मंदिर में केवल निर्धारित गेट / मार्ग से ही प्रवेश दिया जाएगा तथा अन्य सभी गेट बन्द रहेंगे। दर्शनार्थियों से अपील है कि अपने साथ कीमती सामान, कैमरा, बैग आदि नहीं लाए। जेबतराशी व चैन स्नेचिंग जैसी घटनाओं से बचने के लिए स्वयं विशेष ध्यान रखें एवं मन्दिर व्यवस्थाओं में अपना सहयोग देवें।
नए साल से पहले अमावस्या, भीड़ हो सकती है डायवर्ड
श्री सांवलियाजिकमांदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नंद किशोर टेलर ने बताया कि नए साल से दो दिन पहले अमावस्या का दो दिवसीय मेला है। ऐसे में जो श्रद्धालु अमावस्या मेले में आएंगे उनके नए साल पर आने की संभावना कम है। इस बार 29 दिसम्बर को चतुर्दशी पर भंडार खोला जाएगा। रविवार का दिन होने से वैसे ही भारी भीड़ रहनी है। इसके अगले दिन सोमवार 30 दिसम्बर को अमावस्या मेले का मुख्य दिवस रहेगा।
Comment List