दौसा जिले में बाघ ने वन विभाग के वाहन पर हमला किया

By Desk
On
  दौसा जिले में बाघ ने वन विभाग के वाहन पर हमला किया

राजस्थान में दौसा जिले के महुखुर्द गांव में महिला समेत तीन लोगों को घायल करने वाले बाघ को पकड़ने गई वन विभाग की टीम के वाहन पर उसने (बाघ ने) हमला कर दिया लेकिन कोई चोटिल नहीं हुआ।

एक अधिकारी के अनुसार इस दौरान वाहन का कांच टूट गया लेकिन किसी कर्मचारी को चोट नहीं आई है। दौसा के जिला वन अधिकारी केतन कुमार ने बताया कि बुधवार रात बाघ ने एक खेत में वन विभाग की टीम के वाहन पर हमला कर दिया लेकिन किसी को चोट नहीं आई है।

अन्य खबरें भाजपा सरकार विकास के रुके प्रोजेक्ट शीघ्र शुरू करे : गहलोत।

कुमार के अनुसार 22 माह के बाघ (एसटी-2402) को टीम ने बृहस्पतिवार सुबह अलवर के करणपुरा में तलाश किया। उसके पैरों के निशान सरसों के खेत में पाये गये। बाघ अलवर से आगे की ओर निकल गया है आज रात टीम उसे पकडने की कोशिश कर रही है।

अन्य खबरें  शाहपुरा जिला समाप्ति के विरोध में शाहपुरा बंद

दौसा और अलवर जिले के गांवों में पिछले दो दिनों से बाघ (एसटी-2402) की दहशत है और सरिस्का और रणथंभौर बाघ अभ्यारण्य की टीम बाघ को बेहोश कर पकडने की कोशिश कर रही हैं।

अन्य खबरें  किसान 31 तक करा सकेंगे फसल बीमा, प्रीमियम की दर निर्धारित

दरअसल, बाघ ने बुधवार को दौसा के महुखुर्द गांव में एक महिला समेत तीन लोगों पर हमला कर दिया था। रात में यह बाघ दौसा से निकलकर अलवर के करणपुरा गांव में पहुंच गया।

वन विभाग के बांदीकुई (दौसा) के रेंजर दीपक शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को भी बाघ की ‘लोकेशन’ के आधार पर उसकी तलाश की गई। शर्मा ने बताया कि सरिस्का और रणथंभौर से आई टीम ने महुखुर्द के आसपास और पलासन नदी क्षेत्र में बाघ को तलाश किया, लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका।

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News