अमेरिका के लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर विस्फोट, एक की मौत

By Desk
On
  अमेरिका के लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर विस्फोट, एक की मौत

वाशिंगटन । अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स में नये साल के पहले दिन हुए हमले के बाद अब लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर साइबरट्रक में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गई। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसे गंभीर घटना बताते हुए जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना का न्यू ऑर्लिन्स में हुए आतंकी हमले से संबंध हो सकता है।

द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, बुधवार सुबह लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट होने और आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम सात लोग झुलस गए।

अन्य खबरें  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने नए साल के संदेश भी 'कश्मीर' का राग अलापा

  लास वेगास शेरिफ केविन मैकमाहिल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विस्फोट के बाद लगी आग में काफी सामान भी जल गया। उन्होंने इससे संबंधित एक वीडियो और कुछ तस्वीरें पत्रकारों को दिखाईं। यह होटल निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बताया गया है। होटल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ट्रंप के करीबी सहयोगी एलन मस्क ने कहा कि टेस्ला की पूरी टीम अभी इस मामले की जांच कर रही है। यह विस्फोट साइबरट्रक में रखे बम के कारण हुआ। हालांकि जांच अधिकारियों ने मस्क के दावे से इनकार किया है। फॉक्स न्यूज के अनुसार, साइबरट्रक में गैसोलीन, कैंप ईंधन कंटेनर के आतिशबाजी मोर्टार रखे थे।

अन्य खबरें  पाकिस्तान की सैन्य अदालत के फैसले पर अमेरिका-ब्रिटेन ने उठाया सवाल, इमरान समर्थक 25 प्रदर्शनकारियों को सुनाई है सजा

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि जांच एजेंसियां न्यू ऑर्लिन्स में हुए आतंकी हमले और टेस्ला साइबरट्रक में हुए विस्फोट के बीच लिंक तलाश रही हैं। दोनों ही मामलों में इस्तेमाल हुई गाड़ी एक ही रेंटल साइट से किराए पर ली गई। इसी वजह से एजेंसियों को आशंका है कि दोनों घटनाएं एक-दूसरे से जुड़ी हो सकती हैं।

अन्य खबरें  दक्षिण कोरिया में पुलिस का जेजू एयर के कार्यालयों पर छापा

  न्यू ऑर्लिन्स हमले में प्रयोग किए गए वाहन पर इस्लामिक स्टेट का झंडा लगा था। इस वाहन को नये साल के शुरुआती घंटों में बॉर्बन स्ट्रीट पर मौज-मस्ती कर रहे लोगों पर चढ़ा दिया गया। आरोपित वाहन चालक टेक्सास का 42 वर्षीय सेना का अनुभवी व्यक्ति है। इस घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और लगभग 35 अन्य घायल हो गए।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News