पाकिस्तान जीतेगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब

By Desk
On
   पाकिस्तान जीतेगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब

पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करेगा। ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल से खेला जाएगा जहां टीम इंडिया के सभी मैच यूएई में खेले जाएंगे। लेकिन उससे पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टूर्नामेंट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने उस टीम का नाम बताया है जो सेमीफाइनल में जगह बनाएगी और खिताब जीतने की दावेदार भी हो सकती है। 

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को होगा। 

अन्य खबरें  एचआईएल अगली पीढ़ी के लिए एक रोमांचक मंच है : रूपिंदर पाल सिंह

वहीं 49 वर्षीय शोएब अख्तर ने कहा कि, मुझे पूरा भरोसा है कि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। पाकिस्तान टॉप 4 में जगह जरूर बनाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि वह चाहते हैं कि फखर जमानटीम में वापसी करें और बाबर आजम केल लिए ये साल बेहतरीन हो। 

अन्य खबरें  कोनेग्लियानो ने जीता एफआईवीबी वॉलीबॉल महिला क्लब विश्व चैम्पियनशिप का खिताब

अख्तर ने बाबर आजम की अहम भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि, बाबर चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के लिए काफी अहम साबित होंगे। टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है, और मुझे यकीन है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम अच्छा खेलेगी। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि, पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 काी खिताब जीत सकता है। उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान अपने मैच होम ग्राउंड पर खेलेगा, इसलिए खिताब जीतने का अच्छा मौका है। 2017 में भारत को हराकर पाकिस्तान ने ट्रॉफी जीती थी।

अन्य खबरें  मेलबर्न टेस्ट : तीसरे दिन का खेल खत्म, नीतीश के शतक की बदौलत भारत 9 नौ विकेट पर 358 रन बनाए

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News