Delhi Police ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

By Desk
On
    Delhi Police ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी बिगुल की शुरुआत करने की तैयारी में है। पीएम मोदी रोहिणी स्थित जापानी पार्क में बड़ी रैली को संबोधित करने वाले है। इस दौरान दिल्ली के लोगों को 4500 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की सौगात देने वाले है। 

इस कार्यक्रम को लेकर दिल्ली पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12:10 बजे दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट के तहत झुग्गी झोपड़ी (जेजे) क्लस्टर के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों का दौरा करने वाले है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे, जो नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास (जीपीआरए) टाइप-II क्वार्टर है। प्रधानमंत्री जे.जे. क्लस्टरों के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे और दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में पात्र लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपेंगे।

अन्य खबरें  उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर दी नव वर्ष की शुभकामनाएं

इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रामलीला मैदान में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उनके अभियान की शुरुआत होने वाली है। हालांकि अब तक चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा आधिकारिक तौर पर नहीं की है। वहीं इसके बाद नरेंद्र मोदी की दूसरी रैली 5 जनवरी को रोहिणी के जापानी पार्क में होने वाली है। वहीं शुक्रवार को प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है। आम जनता की सहूलियत के लिए दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है और यातायात प्रतिबंधों के बारे में जानकारी दी है। बता दें कि इस दौरान कुछ सड़कों पर यातायात भारी रहने की उम्मीद है।

अन्य खबरें  प्रधानमंत्री मोदी कल दिल्ली में विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

 इन मार्गों पर यातायात प्रतिबंध

अन्य खबरें  जीएमआर स्पोर्ट्स ने रग्बी प्रीमियर लीग लॉन्च करने के लिए किया रग्बी इंडिया के साथ करार

मॉल रोड (रिंग रोड): हकीकत नगर रेड लाइट से आजादपुर चौक (दोनों तरफ)।

जीटीके रोड: आजादपुर चौक से गुरुद्वारा नानक पियो।

भामाशाह मार्ग: मॉडल टाउन-1 से नानक पियो।

लाला अछिंतम मार्ग और ब्रह्मा कुमारी मार्ग: गुजरांवाला और डेरावाल क्षेत्र।

नाहर सिंह मार्ग: प्रेमबारी चौक से इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन (दोनों तरफ)।

गुलाब सिंह मार्ग: सत्यवती कॉलेज से प्रेरणा चौक।

स्वामी नारायण मार्ग: दिल्ली जल बोर्ड रेड लाइट से लक्ष्मी बाई कॉलेज।

महात्मा गांधी मार्ग: ब्रिटानिया चौक से आजादपुर।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News