जयपुर में सिख समाज के कीर्तन में नाबालिग ने दौड़ाई थार गाड़ी 

On
जयपुर में सिख समाज के कीर्तन में नाबालिग ने दौड़ाई थार गाड़ी 

गुस्साए लोगों ने कार पर चढ़कर की तोड़फोड़

जयपुर के आदर्श नगर इलाके में गुरुवार रात एक  थार गाड़ी तेज रफ्तार से सिख समाज की कीर्तन सभा में घुस गई,जीप से कुचलकर एक बुजुर्ग और एक बच्चा घायल हो गया,इस घटना के बाद सभा में अफरा-तफरी मच गई,गुस्साई भीड़ ने थार जीप में  जमकर तोड़फोड़ कर दी !

पकड़ा गया नाबालिग पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी का बेटा बताया जा रहा है,गाड़ी पर एमएलए का स्टिकर लगा हुआ था,आदर्श नगर थानाधिकारी धर्म सिंह की तरफ राजकार्य में बाधा डालने व दुर्घटना करने का केस दर्ज करवाया गया। 
मिली जानकारी के अनुसार करीब 8 बजे थार हनुमान ढाबा के पास राजापार्क की तरफ से आ रही थी,घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।

अन्य खबरें  राजस्थानः बोरवेल में गिरी चेतना का रेस्क्यू आठवें दिन भी जारी

घायल गुरमीत सिंह (45) नगर कीर्तन में पैदल चल रहे थे,इनके अलावा एक महिला व बच्ची सहित तीन अन्य लोगों को चोटें लगी हैं,आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ की,पंचवटी पर जाम लगाया और थाने का घेराव भी किया,इस दौरान अजय पाल सिंह, राजन सिंह, बलदेव सिंह, भूपेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह शंटी आदि लोग मौजूद थे।
हादसा करने वाली थार एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड है। ​पुलिस इसकी जांच कर रही है।
"एमवी एक्ट के तहत अगर नाबालिग वाहन चलाता है तो उस वाहन के मालिक या अभिभावक के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है,3 साल की सजा व 25 हजार तक का जुर्माने का भी प्रावधान,वाहन का रजिस्ट्रेशन एक साल के लिए निरस्त हो सकता है।

अन्य खबरें  सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षाः ऑटोरिक्शा चालकों एवं आमजन को यातायात नियमों की दी जानकारी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News