उदित नारायण की बिल्डिंग में लगी भीषण आग...
नेशनल अवॉर्ड विनिंग सिंगर उदित नारायण की मुंबई स्थित बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। सूत्रों के मुताबिक, बिजली के उपकरणों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। सिंगर उदित नारायण की बिल्डिंग स्काईपैन में आग लगने की खबर फायर ब्रिगेड को मिली। यह बिल्डिंग मुंबई के अंधेरी के शास्त्री नगर में स्थित है। बिल्डिंग में एक अपार्टमेंट पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया। फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी समय लगा।
आग लगने की वजह क्या थी?
यह आग उदित नारायण की बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर लगी। गौरतलब है कि सिंगर इसी बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर रहते हैं। घर में आग लगने के कारणों की अभी जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि कुछ बिजली के उपकरणों के खराब होने की वजह से यह आग लगी।
उदित नारायण सुरक्षित हैं
सिंगर उदित नारायण के बारे में कहा जा रहा है कि वे सुरक्षित हैं, लेकिन वे इस घटना से सदमे में हैं। कुछ समय पहले सिंगर शान की बिल्डिंग में भी आग लग गई थी, सिंगर शान ने उस घटना के बारे में मीडिया को विस्तार से बताया था। सिंगर शान के परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं, लेकिन अब भी वे आग की घटना को याद करके काफी डर जाते हैं।
Comment List