राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम में लगाई झाड़ू 

On
राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने

राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान में सहभागिता कार्यक्रम में भाग लेते हुए सिटी पैलेस और जलेबी चौक में श्रमदान किया!FB_IMG_1696155351020

इस अवसर पर कहा की आज पूरे देश में ’’स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सफाई श्रमदान कार्यक्रम मनाया जा रहा है,भारत सरकार के निर्देशानुसार 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक देश भर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है व आज प्रधानमंत्री ने इसकी शुरूआत की है।FB_IMG_1696155353325

अन्य खबरें  युवाओं के उत्थान के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध

जब तक हम स्वच्छ नहीं होंगे व हम स्वच्छता की राह पर आगे नहीं बढेंगें तो विकसित राष्ट्र होने का सपना देखना हमारे लिए बहुत मुश्किल हैं। श्रमदान में भाग ले रही महिलाओ ने  ’’स्वच्छता ही सेवा है,’ ’’स्वच्छता ही सेवा है’’ के नारे लगाए  ।  FB_IMG_1696155355666

अन्य खबरें  भजनलाल शर्मा लाए सोशल मीडिया के लिए नव प्रसारक नीति

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News