बीसलपुर बांध का 314.31 आरएलएम के पार पहुंचा जलस्तर

By Desk
On
   बीसलपुर बांध का 314.31 आरएलएम के पार पहुंचा जलस्तर

टाेंक । प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। इसकी वजह से बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ गई है। जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा और टोंक जिले की पानी के लिहाज से लाइफ लाइन कहा जाने वाला बीसलपुर बांध अब भराव क्षमता के निकट पहुंच चुका है। इसका फायदा करोड़ों लोगों को मिलेगा। बीसलपुर बांध में 314.31 आरएलएम के पार जलस्तर पहुंच चुका है। जबकि बीसलपुर की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।

बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र के भीलवाड़ा, चि​त्तौड़गढ़ जिलों में तीन दिन से हो रही तेज बारिश से बिसलपुर बांध में पानी की आवक तीसरे दिन भी तेजी से बढ़ी है। बांध में बीते 24 घंटे में 22 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। हालांकि यह आवक मंगलवार से कम है। लेकिन, एक घंटे में करीब एक सेंटीमीटर पानी की आवक बनी हुई है। बीसलपुर बांध का बुधवार सुबह छह बजे तक जल स्तर 22 सेमी बढ़कर 314.31 आरएल मीटर हो गया है। जबकि सोमवार को इसी टाइम पर 24 घंटे पहले बीसलपुर बांध का जल स्तर 314.07 आरएल मीटर था।

Read More  खाटूश्याम दर्शन को जा रहे छह श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत

त्रिवेणी का गेज भी मंगलवार के मुकाबले बुधवार सुबह कम हो गया हैं। अभी त्रिवेणी का गेज 3.30 मीटर बना हुआ है। जबकि यह गेज तीन दिनों से कम होता जा रहा है। बहरहाल बांध में पानी की आवक बनी हुई है। इसी के साथ अब लोगों को इसके भरने की उम्मीद बढ़ गई है। लोगों का मानना है। ऐसी रफ्तार रही तो यह बांध जल्द भर जाएगा। अभी यह बांध तीन चौथाई से ज्यादा (करीब 78.27 प्रतिशत) भर चुका है। जिले में शनिवार सुबह से बारिश लगातार रुक-रुक कभी कम तो कभी ज्यादा बारिश हो रही है। इसके चलते बांधों में भी पानी की आवक बनी हुई है, लेकिन मंगलवार से जिले में बारिश काफी हो रही है। बुधवार सुबह तक भी बारिश काफी कम हुई। सुबह आठ बजे तक जिले में औसत बारिश 3.09 मिलीमीटर हुई है। जबकि मंगलवार सुबह तक इसी अवधि में औसत बारिश 9.31 मिलीमीटर बारिश हुई थी। अब बारिश कम होती जा रही है।

Read More  कार-पिकअप की टक्कर में तीन की मौत, मरने वालों में आठ महीने का बच्चा भी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

17 से 19 सितंबर तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान के तहत सभी 200 विधानसभाओं में भाजपा के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रवासः- डॉ अरूण चतुर्वेदी 17 से 19 सितंबर तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान के तहत सभी 200 विधानसभाओं में भाजपा के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रवासः- डॉ अरूण चतुर्वेदी
सीएम भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड सहित प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी बूथ स्तर पर करेंगे जनसंपर्कः- डॉ...
उप मुख्यमंत्री ने किया महाराव उम्मेद सिंह के शिक्षा, चिकित्सा और विकास में योगदान का स्मरण
पीएम मोदी ने मेट्रो ट्रेन के दूसरे फेज का उद्धाटन किया
अमृत भारत स्टेशन योजना: तीव्र गति से चल रहा है हनुमानगढ़ स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य
राहुल गांधी के डीएनए में ही आरक्षण विरोधी नीतियां है :सम्राट चौधरी
नौसेना कमांडर 17 से 20 सितंबर तक नई दिल्ली में समुद्री चुनौतियों की समीक्षा करेंगे
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में तूतीकोरिन अंतरराष्ट्रीय कंटेनर टर्मिनल का किया उद्घाटन