जेजेएस आयोजन समीति के सदस्यों ने राजस्थान यूनिवर्सिटी में किया पौधारोपण

पर्यावरण सस्टेनेबिलिटी की दिशा में जयपुर ज्वैलरी शो की एक पहल

On
जेजेएस आयोजन समीति के सदस्यों ने राजस्थान यूनिवर्सिटी में किया पौधारोपण

जेजेएस-2024 में बूथों की संख्या जितने यानी 1200 पौधे लगाने की है योजना

जयपुर, 2 सितंबर।पर्यावरण सस्टेनेबिलिटी की दिशा में एक पहल के रूप में जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) के आयोजन समीति के सदस्यों ने राजस्थान यूनिवर्सिटी परिसर और यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा के आवास पर पौधारोपण किया। कुलपति ने टीम जेजेएस के इस कदम का स्वागत किया। यह आयोजन जेजेएस द्वारा सृष्टि फाउंडेशन के सहयोग से किया गया था। इस अवसर पर जेजेएस आयोजन समिति के चेयरमैन, विमल चंद सुराणा; जेजेएस के मानद सचिव, राजीव जैन; जेजेएस, उपाध्यक्ष, दिनेश खटोरिया, सृष्टि फाउंडेशन के संस्थापक, विवेक शर्मा सहित जेजेएस आयोजन समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। 

राजीव जैन ने बताया कि जेजेएस हमेशा से पर्यावरण की रक्षा और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में यह पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है। इसके पहले चरण में 200 पौधे लगाए गए। हमारी योजना जेजेएस 2024 में कुल बूथों की संख्या जितने यानी 1200 पौधे लगाने की योजना है

अन्य खबरें  टीम के प्रयासों से पिंजरे में कैद हुआ पैंथर

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News