गुजरात में भारी बारिश, 21 ट्रेनों का रुट बदला, जोधपुर से 36 घंटे में सूरत पहुंचें यात्री

By Desk
On
  गुजरात में भारी बारिश, 21 ट्रेनों का रुट बदला, जोधपुर से 36 घंटे में सूरत पहुंचें यात्री

जाेधपुर । गुजरात में भारी बारिश के चलते जोधपुर से निकले यात्री काफी परेशानी के बाद 36 घंटे में सूरत पहुंचे है। जोधपुर से 26 अगस्त की आधी रात को रवाना हुई ट्रेन को 12 घंटे तक बड़ोदा के विश्वामित्र स्टेशन पर खड़ा रखा गया था। रेलवे ने बुधवार काे गुजरात होकर जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं गुजरात से होकर जोधपुर आने वाली ट्रेनों का रूट बदलकर मध्यप्रदेश होते हुए चित्ताैड़ और अजमेर होकर जोधपुर किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से संचालित होने वाली 21 ट्रेनों को रुट बदला गया है। चार ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

जोधपुर से 26 अगस्त को देर रात 12 बजे 22664 चैन्नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस से क्षितिज भार्गव सूरत के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि जोधपुर से रवाना होने के बाद ही ट्रेन को मारवाड़ जंक्शन सहित कई स्टेशनों पर एक से दो घंटे रोके रखा। रुकते -रुकते ट्रेन वडोदरा पहुंची और यहां विश्वामित्र स्टेशन पर 12 घंटे तक हॉल्ट रही। लोगों के पास खाने-पीने का सामान भी खत्म होने लगा था। सभी लोग परेशान हो रहे थे। सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर रेल मंत्री व जोधपुर गुजरात डीआरएम तक कई मैसेज और पोस्ट किए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिर बुधवार को 11 बजे गाड़ी को रवाना किया गया। ट्रेन में यात्री काफी परेशान हुए। भार्गव ने बताया कि वडोदरा में ट्रेन से बाहर देखने पर कॉलोनियां पानी में डूबी नजर आई। कॉलोनियों में सड़कों पर नाव चल रही थी। ऐसे हालात में इस ट्रेन को भी राजस्थान में ही कैंसिल कर देना चाहिए। रेलवे ने ट्रेनों को डायवर्ट किया है और कुछ ट्रेनें रद्द की है। चैन्नई सुपर फास्ट ट्रेन के लंबे समय से अटके रहने के बाद इस रुट से जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया है।

Read More MLA from ramgarh alwar zuber khan passes away /अलवर के रामगढ़ से विधायक जुबेर खान का निधन !

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

17 से 19 सितंबर तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान के तहत सभी 200 विधानसभाओं में भाजपा के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रवासः- डॉ अरूण चतुर्वेदी 17 से 19 सितंबर तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान के तहत सभी 200 विधानसभाओं में भाजपा के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रवासः- डॉ अरूण चतुर्वेदी
सीएम भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड सहित प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी बूथ स्तर पर करेंगे जनसंपर्कः- डॉ...
उप मुख्यमंत्री ने किया महाराव उम्मेद सिंह के शिक्षा, चिकित्सा और विकास में योगदान का स्मरण
पीएम मोदी ने मेट्रो ट्रेन के दूसरे फेज का उद्धाटन किया
अमृत भारत स्टेशन योजना: तीव्र गति से चल रहा है हनुमानगढ़ स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य
राहुल गांधी के डीएनए में ही आरक्षण विरोधी नीतियां है :सम्राट चौधरी
नौसेना कमांडर 17 से 20 सितंबर तक नई दिल्ली में समुद्री चुनौतियों की समीक्षा करेंगे
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में तूतीकोरिन अंतरराष्ट्रीय कंटेनर टर्मिनल का किया उद्घाटन