वाहन चोर गैंग का सरगना समेत चार गिरफ्तार

On
वाहन चोर गैंग का सरगना समेत चार गिरफ्तार

खंडार से चुराई ट्रैक्टर ट्रॉली व घटना में प्रयुक्त कार जप्त

सवाई माधोपुर 4 फरवरी। जिले के खंडार थाना क्षेत्र से चुराई एक ट्रैक्टर ट्रॉली के  साथ पुलिस ने अभियुक्त भरत लाल उर्फ भरत्या पुत्र श्रीलाल (49) निवासी बिछोछ थाना बाटोदा जिला गंगापुर सिटी, हरिओम मीना उर्फ एचआर पुत्र सीताराम (18) व महेश उर्फ दीपक श्योजी राम (22) निवासी थाना बोली एवं रामविलास मीणा (26) निवासी थाना रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है।
      एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि 27 जनवरी को गांव बोदल निवासी भरत लाल द्वारा थाना खंडार पर एक रिपोर्ट दी गई कि बीती रात उसके घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए। रिपोर्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने घटना स्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज को देखा और ऐसी वारदातों में चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की। घटना स्थल के बीटीएस डाटा संकलित कर सन्दिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।
       एसपी अग्रवाला ने बताया कि अपराधियों की मूवमेंट डीग जिले के नगर की तरफ आने पर थाना पुलिस ने लगातार पीछा कर नगर थाना पुलिस की सहायता ली।  पुलिस गाड़ी को देख बदमाशों ने अपनी गाड़ी से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की, लेकिन धरे गए।
       एसपी ने बताया कि गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर आरोपी भरत लाल उर्फ भरत्या मीणा के विरुद्ध कल 49 आपराधिक प्रकरण विभिन्न स्थानों में दर्ज है। उसके अलावा साथी महेश उर्फ दीपक मीणा के विरुद्ध हत्या का प्रयास, अपहरण, चोरी के कुल चार प्रकरण पंजीबद्ध है।
                 --------------

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां की विरासत के संरक्षण के साथ हो विकास कार्य : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जयपुर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां की विरासत के संरक्षण के साथ हो विकास कार्य : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में जयपुर में आने वाले पर्यटकों के प्रवास को और अधिक खुशनुमा और सुविधा पूर्ण...
ganpati seated in the pandal of maharaja of delhi picture /दिल्ली के महाराजा' के पंडाल में विराजमान हुए गणपति
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की चीनी मिलों में हो रहा बड़ा सुधार
डेक्कन चार्जर्स की टीम में साथ खेलने के दौरान देखा कि रोहित कुछ खास हैं: स्टाइरिस
कोई अपराधी पुलिस पर गोली चलाएगा तो पुलिस क्या पुष्प वर्षा करेगी : ओपी राजभर
गणेश चतुर्थी के दिन महंगा हुआ सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक
दुनिया में भारत की सशक्त पहचान में उप्र की गुणात्मक भागीदारी : उपराष्ट्रपति