मोहन भागवत के बयान पर तेजस्वी यादव का तीखा हमला

By Desk
On
   मोहन भागवत के बयान पर तेजस्वी यादव का तीखा हमला

पटना। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां प्रगति यात्रा के जरिए लोगों से संवाद स्थापित कर रहे हैं, वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव संवाद यात्रा के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संगठित कर रहे हैं। इस कड़ी में बुधवार को जहानाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने जमकर प्रेस वार्ता की और केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा।
इस दौरान उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। मोहन भागवत ने देश की आजादी की तारीख के संबंध में विवादास्पद बयान दिया था, जिसे लेकर विपक्ष ने उन्हें घेर लिया। तेजस्वी यादव ने कहा, "यह न सिर्फ देश का अपमान है, बल्कि उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों का अपमान है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना बलिदान दिया।"

तेजस्वी ने मोहन भागवत की संस्था आरएसएस पर भी हमला करते हुए कहा कि वह संगठन, जो स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हमेशा देश के खिलाफ काम करता रहा, अब इस तरह के बयान दे रहा है।

अन्य खबरें  पुलिसकर्मी ने प्रशांत किशोर को मारा थप्पड़

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News