पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठे सवाल
दौसा। जिले के उदयपुरा और डोलिका राजवास में हाल ही में घटित घटनाओं को लेकर भीम आर्मी जिला अध्यक्ष अशोक बैरवा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। बैरवा ने बताया कि उदयपुरा गांव में चार आरोपियों ने शराब के नशे में घर में घुसकर मारपीट की, जिसके परिणामस्वरूप दो महिलाओं के हाथ और पैर टूट गए, जबकि एक महिला जो प्रेग्नेंट थी, उसे समय से पहले डिलीवरी हो गई। इन घटनाओं के बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। बैरवा का कहना है कि इस तरह की घटनाएं हर कुछ महीनों में हो रही हैं, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधियों के हौसले बढ़ रहे हैं।
वहीं डोलिका राजवास में भी ब्लैक में शराब बेचने की शिकायत करने पर आरोपी 30-40 लोगों के साथ मिलकर पीड़ित के घर में घुसकर मारपीट करने लगे। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ, लेकिन पुलिस अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।
ज्ञापन देने वालों में धीरज कारोलिया, राम अवतार भांडारेज, नितिन कुंदरा, विक्की, राकेश भाटिया, अजय सिंह, कविता कुंदरा, नंदकिशोर दादर, धन्ना लाल बैरवा, बाबूलाल, राजेंद्र रामगढ़, और आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के कार्यकर्ता शामिल थे।
Comment List