राजस्थान में अब 15 जनवरी तक होंगे तबादले
राजस्थान सरकार ने तबादलों की समय सीमा को 5 दिन और बढ़ाकर 15 जनवरी 2025 तक कर दिया है। अब सरकारी विभागों और अधिकारियों के तबादले इस नई समय सीमा तक किए जा सकेंगे।
राज्य सरकार ने इससे पहले तबादलों पर लगी रोक को 10 जनवरी तक हटा दिया था, जिसके बाद 5 दिन की और छूट दी गई है।
हालांकि बता दें, शिक्षा विभाग से जुड़े विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर प्रतिबंध जारी है !
बीते गुरुवार (9 जनवरी) को प्रदेश में पुलिस विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में बड़ी संख्या में तबादलों की सूची जारी की गई है. राजस्थान पुलिस विभाग से 179 इंस्पेक्टरों के तबादलों की लिस्ट सामने आई. इसके बाद 238 ग्राम विकास अधिकारियों का तबादला किया गया. राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में कार्यरत 280 कनिष्ठ सहायकों का तबादला किया गया है. जबकि राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में कार्यरत 25 सहायक प्रशासनिक अधिकारियों का नाम शामिल किया गया है !
Comment List