जिलाधिकारी ने कोरोनेशन अस्पताल का औचक निरीक्षण कर दी व्यवस्था सुधारने के निर्देश

By Desk
On
   जिलाधिकारी ने कोरोनेशन अस्पताल का औचक निरीक्षण कर दी व्यवस्था सुधारने के निर्देश

देहरादून । देहरादून के नए जिलाधिकारी सविन बंसल ने पदभार ग्रहण करने के बाद जिले की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय कोरोनेशन चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया, विशेष रूप से भोजन, पानी और सफाई व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित किया। निरीक्षण के दाैरान अस्पताल में कई स्थानाें पर गंदगी पाए जाने पर उन्हाेंने संबंधित अधिकारियाें को फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था में सुधार करने के सख्त निर्देश दिए।

अन्य खबरें  उत्तरांचल प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

सविन बंसल ने कहा कि जिला अस्पताल पंडित दीनदयाल उपाध्याय कोरोनेशन अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं बेहतरीन रूप में उपलब्ध हाे।

अन्य खबरें  नव वर्ष की शुभकामनाएं, राज्य के विकास में भागीदारी का लें संकल्प: मुख्यमंत्री

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News