हत्या के चार दिन बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

By Desk
On
  हत्या के चार दिन बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

असम । नलबाड़ी जिले के मुकालमुआ के बदनी आखिया इलाके में एक युवक की हत्या की घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने आज जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए हत्याकांड में शामिल हत्यारों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन सितंबर को मुकालमुआ के बदनी आखिया इलाके में दो परिवार हजरत अली और मोजफ्फर अली के बीच मारपीट हुई थी। मारपीट के दौरान बीच बचाव करने के लिए गांव के ही बाबुल अली के पुत्र अब्दुल अली मौके पर पहुंचा था। इस बीच मारपीट कर रहे लोगों ने धारदार हथियार से अब्दुल अली पर हमला कर दिया। बाद में अब्दुल अली की मौत हो गई।

अन्य खबरें  नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को सिद्धारमैया ने किया खारिज,

घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी आरोपित को पुलिस पकड़ नहीं पायी है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने शनिवार को जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपित को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है।

अन्य खबरें  नीतीश के बड़े ऐलान से चौका राजनितिक दल.. आखिर जिसका डर था वही हुआ

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News