गणेश चतुर्थी के दिन महंगा हुआ सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक

By Desk
On
  गणेश चतुर्थी के दिन महंगा हुआ सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक

नई दिल्ली । गणेश चतुर्थी के दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है। आज की तेजी के कारण सोना 500 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी अधिक महंगा होकर 73 हजार रुपये के स्तर को पार कर गया है। इसी तरह चांदी ने भी आज 2 हजार रुपये से अधिक की छलांग लगाई है। कीमत में हुई बढ़ोतरी के कारण आज देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 73,470 रुपये से लेकर 73,320 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना भी आज 67,360 रुपये से लेकर 67,210 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। सोने की तरह ही चांदी भी आज महंगी हुई है। कीमत में आई इस तेजी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमत 87,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है।

देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना आज 73,470 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 67,360 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोना 73,320 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 67,210 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 73,370 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 67,260 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन प्रमुख शहरों के अलावा चेन्नई में 24 कैरेट सोना आज 73,320 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 67,210 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। इसी तरह कोलकाता में भी 24 कैरेट सोना 73,320 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 67,210 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है।

Read More  पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर, कच्‍चा तेल 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब

लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 73,470 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 67,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। वहीं पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 73,370 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 67,260 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 73,470 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 67,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

Read More  ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार

देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी आज सोना महंगा हुआ है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 73,320 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 67,210 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

Read More  ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में बिकवाली का दबाव

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

17 से 19 सितंबर तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान के तहत सभी 200 विधानसभाओं में भाजपा के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रवासः- डॉ अरूण चतुर्वेदी 17 से 19 सितंबर तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान के तहत सभी 200 विधानसभाओं में भाजपा के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रवासः- डॉ अरूण चतुर्वेदी
सीएम भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड सहित प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी बूथ स्तर पर करेंगे जनसंपर्कः- डॉ...
उप मुख्यमंत्री ने किया महाराव उम्मेद सिंह के शिक्षा, चिकित्सा और विकास में योगदान का स्मरण
पीएम मोदी ने मेट्रो ट्रेन के दूसरे फेज का उद्धाटन किया
अमृत भारत स्टेशन योजना: तीव्र गति से चल रहा है हनुमानगढ़ स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य
राहुल गांधी के डीएनए में ही आरक्षण विरोधी नीतियां है :सम्राट चौधरी
नौसेना कमांडर 17 से 20 सितंबर तक नई दिल्ली में समुद्री चुनौतियों की समीक्षा करेंगे
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में तूतीकोरिन अंतरराष्ट्रीय कंटेनर टर्मिनल का किया उद्घाटन