ganpati seated in the pandal of maharaja of delhi picture /दिल्ली के महाराजा' के पंडाल में विराजमान हुए गणपति

दिखेगी बदलते भारत की तस्वीर 'वंदे भारत ट्रेन'

By Desk
On
 ganpati seated in the pandal of maharaja of delhi picture /दिल्ली के महाराजा' के पंडाल में विराजमान हुए गणपति

नई दिल्ली । 'दिल्ली के महाराजा' के 23वें गणेश महोत्सव की इस बार की थीम "विकसित भारत 2047" है। लक्ष्मी नगर के प्रियदर्शनी विहार स्थित डीडीए मिनी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाला 'दिल्ली का महाराजा' के पंडाल में भगवान गणेशजी विराज गए हैं श्री गणेश सेवा मंडल ने 23वें गणेश महोत्सव 'दिल्ली के महाराजा' की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

'दिल्ली के महाराजा' गणेश महोत्सव का आयोजन 7 सितंबर से 11 सितंबर तक किया जाएगा। पंडाल के मुख्य द्वार पर महाराष्ट्र के अष्टविनायक की झलकियां देखने को मिलेंगी। श्री गणेश सेवा मंडल के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र लढ्ढा और इस मंडल के प्रचार प्रसार समिति की सदस्या निवेदिता मदाने-वैशंपायन ने जानकारी दी कि हमारी संस्था हर बार प्रगतिशील भारत की नई थीम से लोगों को संदेश देने का प्रयास करती है l

Read More  प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस के बीच भारत-यूएई संबंधों पर हुई वार्ता

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष चंद्रयान 3 एवं जी 20 को दर्शाया था l इस बार की थीम "विकसित भारत @ 2027" है l जिसके तहत प्रगति का प्रारूप 'वंदे भारत ट्रेन' का मॉडल प्रस्तुत कर रहे हैं। विकसित भारत 2047 के मुख्य स्तंभ, विकास, शिक्षा एवं स्वास्थ एवं फीट इंडिया की झलकियां भी यहां देखने को मिलेंगी l श्रीअन्न ( मिलेट) को अपनाने के संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए इसबार गणपति बप्पा को "श्रीअन्न" से बने मोदक का भोग लगाया जाएगा l

Read More  वंदे मेट्रो का बदला नाम, अब ‘नमो भारत रैपिड रेल‘ होगा

फिट इंडिया को बढ़ावा देने एवं बीमार होने से पहले स्वास्थ्य जांच कर बीमारी के प्रति लोगों को सजग रहने के लिए जागरूक करने के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्त दान शिविर, मैमोग्राफी टेस्ट भी लगाया जाएगा। उन्होंने गणेश महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि 'दिल्ली के महाराजा' के 23वें गणेश महोत्सव का शुभांरभ भव्य शोभा यात्रा एवं मंगल मूर्ति के स्थापना के साथ 7 सितंबर से शुरू होगा जिसका समापन 11 सितंबर को छप्पन भोग, महा आरती एवं बप्पा के विसर्जन से होगा l उन्होंने कहा कि इस बार प्रतिदिन शाम को भजनों की अमृतवर्षा एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा l

Read More  विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर तीन देशों की छह दिनों की यात्रा पर आज होंगे रवाना

इस महोत्सव में महिला सांस्कृतिक कार्यक्रम "दीयों की रोशनी में डांडिया रास" उत्सव का विशेष आकर्षण होगा l इसके साथ ही सांसद एवं प्रसिद्ध गायक मनोज तिवारी का भजन संध्या भी खास आकर्षण होगा l यह संस्था पिछले 23 वर्षों से 'दिल्ली के महाराजा' के नाम से प्रसिद्ध गणेश महोत्सव का आयोजन कर रही हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

17 से 19 सितंबर तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान के तहत सभी 200 विधानसभाओं में भाजपा के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रवासः- डॉ अरूण चतुर्वेदी 17 से 19 सितंबर तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान के तहत सभी 200 विधानसभाओं में भाजपा के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रवासः- डॉ अरूण चतुर्वेदी
सीएम भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड सहित प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी बूथ स्तर पर करेंगे जनसंपर्कः- डॉ...
उप मुख्यमंत्री ने किया महाराव उम्मेद सिंह के शिक्षा, चिकित्सा और विकास में योगदान का स्मरण
पीएम मोदी ने मेट्रो ट्रेन के दूसरे फेज का उद्धाटन किया
अमृत भारत स्टेशन योजना: तीव्र गति से चल रहा है हनुमानगढ़ स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य
राहुल गांधी के डीएनए में ही आरक्षण विरोधी नीतियां है :सम्राट चौधरी
नौसेना कमांडर 17 से 20 सितंबर तक नई दिल्ली में समुद्री चुनौतियों की समीक्षा करेंगे
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में तूतीकोरिन अंतरराष्ट्रीय कंटेनर टर्मिनल का किया उद्घाटन