सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव प्रवीण गुप्ता ने अवकाश के दिन भी की महत्वपूर्ण बैठक !
विभाग द्वारा चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण !
सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव प्रवीण गुप्ता ने शनिवार दोपहर विभाग के मुख्य भवन में अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक की ,मिली जानकारी के अनुसार बैठक में विभाग के चल रहे कार्यों की समीक्षा तथा उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने पर ज़ोर दिया गया !
साथ ही ई फ़ाइलिंग तथा पेंडिंग कार्यों के समय पर क्रियान्वयन को लेकर बैठक में चर्चा की गई तथा प्रमुख शासन सचिव ने अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण निर्देश दिये !
प्रमुख शासन सचिव ने कैंपस में चल रहे कार्य जो की रमेश कुमार बंसल नामक फ़र्म लगभग 34 करोड़ की लागत से कर रही है,निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया,उनके साथ विभाग के सचिव डी आर मेघवाल व अन्य अभियंता भी उपस्थित रहे !
प्रमुख शासन सचिव ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अन्य स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
Comment List