निजी बस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को टक्कर मारी

By Desk
On
   निजी बस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को टक्कर मारी

राजस्थान के दौसा जिले में बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे वे पर एक निजी बस ने पहले से आपस में टकराए दो ट्रकों को टक्कर मार दी, जिसमें बस में सवार करीब 45 यात्री घायल हो गए।

पुलिस उपाधीक्षक (नांगल राजावतान) चारूल गुप्ता ने बताया कि घने कोहरे के चलते उज्जैन से दिल्ली जा रही श्रृद्धालुआ की बस पहले से दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों से जा टकराई जिससे बस में सवार करीब 45 यात्री घायल हो गए। उन्होंने बताया कि 20 से अधिक घायलों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अन्य खबरें  मुख्यमंत्री ने विधायकों को बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की नियमित मॉनिटरिंग की दी हिदायत

वहीं चार गंभीर घाायलों को जयपुर रेफर किया गया है। कुछ घायलों को उपचार के लिए नोएडा और दिल्ली भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना दौसा जिले में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर लाहड़ी का बास के पास हुई।

अन्य खबरें  विश्व का भारत के प्रति आकर्षण बढ़ रहा

पुलिस ने बताया कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सुबह के समय ज्यादातर यात्री हादसे के समय सो रहे थे। बड़ी संख्या में घायलों के एक साथ आने की सूचना मिलने के बाद जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त चिकित्सक और स्टाफ भी तैनात किया गया।

अन्य खबरें  महिला और एक बच्ची सहित 4 लोग घायल

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News