नई दिल्ली सीट से केजरीवाल ने भरा नामांकन,

By Desk
On
   नई दिल्ली सीट से केजरीवाल ने भरा नामांकन,

अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी के साथ कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने आज दिन में नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। वह अपनी पत्नी के साथ कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे। नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने नामांकन दाखिल कर दिया है। मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि कृपया काम के नाम पर वोट करें, एक तरफ काम करने वाली पार्टी है और दूसरी तरफ गाली देने वाली पार्टी है। काम, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली के नाम पर वोट करें। पानी, सड़क, इन चीजों के लिए वोट करें। 

केजरीवाल ने कहा कि बहुत सारा काम किया गया है। अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि लोग कड़ी मेहनत के लिए वोट करेंगे।' उनके (भाजपा) पास न तो कोई सीएम है, न ही विजन, नैरेटिव है। आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने हमेशा महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिया है। महिलाओं की आर्थिक मदद के लिए आम आदमी पार्टी ने मुफ्त बस सेवा, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, घर पर लोगों के लिए मुफ्त इलाज, मुफ्त शिक्षा, 2100 रुपये प्रति माह की गारंटी दी है। कल बीजेपी कहेगी कि अरविंद केजरीवाल की वजह से चीन ने भारत में घुसपैठ की है। बीजेपी ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर भी राजनीति करती है। बीजेपी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

अन्य खबरें  शराब नीति मामले में मुकदमा चलाने के लिए ED को मिली मंजूरी

केजरीवाल ने वाल्मीकि मंदिर में दर्शन करने के बाद कहा, ‘‘मैंने और मेरे परिवार ने भगवान वाल्मीकि का आशीर्वाद लिया है। इसके बाद मैं हनुमान मंदिर जाकर बजरंगबली का आशीर्वाद लूंगा और आज अपना नामांकन दाखिल करूंगा। मुझे उन लोगों के बारे में कुछ नहीं कहना है जो सोचते हैं कि वे एक जोड़ी जूते से दिल्लीवासियों को खरीद सकते हैं।’’ खालिस्तानी समर्थक एक संगठन से अपनी जान को खतरा होने की खबरों पर आप नेता ने कहा कि ईश्वर उनके साथ है। उन्होंने प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय। भगवान मेरे साथ हैं।

अन्य खबरें  2025 में शामिल हुए PM Modi, देश के नौजवानों को बताया अपना परम मित्र

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News