तारक मेहता के सोढ़ी 25 दिन बाद लौटे घर

On
तारक मेहता के सोढ़ी 25 दिन बाद लौटे घर

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह घर लौट आए हैं. 25 दिन से वो गायब थे. उनके पिता ने दिल्ली पुलिस में गुमशुदगी की FIR दर्ज कराई थी. कई दिनों तक गायब रहने के बाद गुरुचरण खुद घर वापस लौटे हैं. वापस लौटने पर गुरुचरण से पुलिस ने पूछताछ की. इस दौरान एक्टर ने बताया कि वो धार्मिक यात्रा पर दुनियादारी छोड़कर घर से निकले थे. इस बीच वो कई दिनों तक अमृतसर, फिर लुधियाना और न जाने कितने शहरों में गुरुद्वारों में रुके. फिर उन्हें अहसास हुआ की घर वापस लौट जाना चाहिए. तो वो घर वापस लौटकर आए.

 

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News