मध्‍य प्रदेश में ठंड की दस्तक शुरू, पचमढ़ी में रात का तापमान 17 डिग्री से कम

By Desk
On
मध्‍य प्रदेश में ठंड की दस्तक शुरू, पचमढ़ी में रात का तापमान 17 डिग्री से कम

भोपाल । मध्‍य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से अभी भी कई जिलो में बारिश का दौर जारी है। साथ ही ठंड की दस्तक भी हो गई है। ज्यादातर जिलों में रात का तापमान 20 डिग्री से कम है। इनमें जबलपुर, खजुराहो, पचमढ़ी, मंडला, नौगांव, रीवा, टीकमगढ़, उमरिया, मलाजखंड, रायसेन शामिल हैं। पचमढ़ी में रात का तापमान सबसे कम 17 डिग्री के नीचे है। यहां दिन और रात दोनों ही सबसे ठंडे हैं। ऐसा ही मौसम आगे भी बना रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 3 सिस्टम का असर है। लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से पिछले 8 दिन से राज्य के दक्षिणी हिस्से में बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को भी कई जिलों में बारिश हुई। खंडवा में करीब पौने 2 इंच पानी गिर गया। इंदौर में शाम होते ही बारिश शुरू हुई तो आलीराजपुर भी भीग गया। जबकि राजधानी भोपाल में पूरे दिन बादल छाए रहे।

प्रदेश में अगले 24 घंटे में बारिश होने का अनुमान नहीं है। एक सिस्टम बंगाल की खाड़ी में एक्टिव है। जिसका असर 25 अक्टूबर से देखने को मिल सकता है। खासकर पूर्वी हिस्से के जिलों में गरज-चमक और बादल की स्थिति बन सकती है। वहीं, दिन में कई शहरों में गर्मी का असर भी देखने को मिल रहा है। मंगलवार को खजुराहो में पारा 36.8 डिग्री, ग्वालियर-गुना में 35 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। जबकि पचमढ़ी में सबसे कम 27.6 डिग्री तापमान रहा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

ट्रस्ट ऑफ़ प्रेसमैन की ओर से लगाया गया तीसरा नि शुल्क नेत्र रोग जाँच शिविर ट्रस्ट ऑफ़ प्रेसमैन की ओर से लगाया गया तीसरा नि शुल्क नेत्र रोग जाँच शिविर
Trust Of Pressman: ट्रस्ट ऑफ़ प्रेसमैन की ओर से संचालित अंधता निवारण महाअभियान के तहत तीसरा नि शुल्क नेत्र रोग...
चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना हमारे लिए सर्वाेच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
कार्यकाल बढ़ने पर सीएम भजन लाल शर्मा का आभार व्यक्त
राजभवन स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना कर सबके मंगल की कामना की
शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री ने किए सांवलिया सेठ के दर्शन
पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त
राष्ट्र प्रथम की सोच रखते विकसित भारत का संकल्प साकार करें- राज्यपाल