रांची एसएसपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के थाना प्रभारियों के साथ की बैठक

On
   रांची एसएसपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के थाना प्रभारियों के साथ की बैठक

रांची । रांची लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होना है। इसको लेकर एसएसपी चंदन सिन्हा ने रविवार को जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने पर चर्चा की गयी। साथ ही पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों के ठहरने के लिए आवास की व्यवस्था और मूलभूत सुविधा पर विचार-विमर्श किया गया।

इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, सेक्टर पुलिस बल के साथ उस सेक्टर के एक बूथ के पुलिस बल, अर्धसैनिक बलों के एक सेक्शन को ईवीएम को सुरक्षित बूथ तक पहुंचाने और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में फोर्स का सुरक्षित मूवमेंट विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

अन्य खबरें  दिल्ली में कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा: मुख्यमंत्री

बैठक में एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को बूथ पर प्रतिनियुक्त पुलिस बल को अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करने के लिए ब्रीफ करने, पोलिंग पार्टी और पुलिस बल के डिस्पैच के दिन अपने-अपने क्षेत्राधिकार में पेट्रोलिंग करने, चेक नाका लगाकर पुलिस बल के साथ संपर्क में रहकर गाइड करते हुए ससमय बूथ तक पहुंचाने सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

अन्य खबरें  दक्षिण भारत में धूमधाम के साथ मनाया जाता है पोंगल,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News