बंगाल में सात लोक सभा सीटों पर शुरू हुई वोटिंग, सुरक्षा कड़ी

On
बंगाल में सात लोक सभा सीटों पर शुरू हुई वोटिंग, सुरक्षा कड़ी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया। इस चरण में राज्य की सात लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है। पांचवें चरण के चुनाव में कुल 88 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। इनमें 74 पुरुष व 14 महिला प्रत्याशी हैं। सोमवार को बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेड़िया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग में मतदान हो रहे हैं। इस चरण में सात लोकसभा सीटों के लिए कुल 13 हजार 481 पोलिंग स्टेशनों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में मतदाताओं की कुल संख्या एक करोड़ 25 लाख 23 हजार 702 हैं। इनमें 63 लाख 51 हजार, 320 पुरुष और 61 लाख 72 हजार 34 महिलाएं, जबकि 348 तृतीय लिंग वाले मतदाता शामिल हैं। दो लाख 60 हजार 398 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 18-19 वर्ष है। वे पहली बार मतदान करेंगे।

चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांचवें चरण के लिए जारी मतदाता सूची में 571 वोटर्स हैं, जिनकी उम्र 100 साल या इससे अधिक हैं। आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बनगांव में 104, बैरकपुर में 57, हावड़ा में 84, उलबेड़िया में 95, श्रीरामपुर में 76, हुगली में 65 और आरामबाग में 90 मतदाताओं की उम्र 100 साल या इससे अधिक है।

अन्य खबरें  बीजेपी बोली- कांग्रेस-आप-सपा को इससे सीखना चाहिए

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के दफ्तर से बताया गया है कि पांचवें चरण में कुल 93 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। वहीं, इस दौर के चुनाव में महिलाओं द्वारा संचालित 1460 पोलिंग स्टेशन भी बनाये गये हैं। इन पोलिंग स्टेशनों में महिला वोटर्स ही वोट डालेंगी। वहीं, इस पोलिंग स्टेशनों पर महिला सुरक्षा कर्मियों को ही तैनात किया जायेगा।

अन्य खबरें  सेंसेक्स और निफ्टी में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट,

पांचवें चरण में सात हजार 711 अति संवेदनशील बूथ हैं। बनगांव में 1930 पोलिंग स्टेशन में 550 अति संवेदनशील, इसके अलावा बैरकपुर में 1591 में 1069, हावड़ा में 605, उलूबेड़िया में 694, श्रीरामपुर में 1236, हुगली में 1787 और आरामबाग में 1770 पोलिंग स्टेशन अति संवेदनशील हैं। इन अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किेये गये हैं। इन सभी पोेलिंग स्टेशनों पर एक सेक्टर यानी केंद्रीय सुरक्षा बल के आठ जवान तैनात हैं। पोलिंग स्टेशनों के बाहर राज्य पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। 

अन्य खबरें  दक्षिण भारत में धूमधाम के साथ मनाया जाता है पोंगल,

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News