केंद्र सरकार ने शुरू की मप्र के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10  हाथियों की मौत की जांच 

By Desk
On
केंद्र सरकार ने शुरू की मप्र के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10  हाथियों की मौत की जांच 

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली और पतौर रेंज में अब तक 10 हाथियों ने दम तोड़ दिया है। इन मौतों की गुत्थी सुलझाने के लिए केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने जांच शुरू कर दी है। शनिवार को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दस हाथियों की मौत की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। यह दल इस मामले में स्वतंत्र जांच कर रहा है।

मंत्रालय ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने भी मामले की जांच करने और सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए पांच सदस्यीय राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है। पांच सदस्यीय समिति का नेतृत्व एपीसीसीएफ (वन्यजीव) करता है। समिति में नागरिक समाज, वैज्ञानिक और पशु चिकित्सक के सदस्य हैं। राज्य बाघ स्ट्राइक फोर्स (एसटीएसएफ) के प्रमुख द्वारा भी इस मामले की जांच की जा रही है। एसटीएसएफ प्रधान मुख्य वन संरक्षक और मुख्य वन्यजीव वार्डन, मध्य प्रदेश बांधवगढ़ में डेरा डाले हुए हैं और जांच एवं इस मामले में की जा रही कार्रवाई का पर्यवेक्षण कर रहे हैं।

मंत्रालय के मुताबिक मध्य प्रदेश राज्य के संबंधित अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रारंभिक सूचना के अनुसार हाथियों की मौत जहर के कारण हो सकती है। मृत्यु के अंतिम कारण का पता मुकम्मल जांच, विस्तृत पोस्टमॉर्टम रिपोर्टों, हिस्टोपैथोलॉजिकल और टॉक्सिकोलॉजिकल रिपोर्टों के परिणामों और अन्य पुष्टिकारक साक्ष्यों के बाद ही लगाया जा सकेगा। इसके अलावा राज्य के अधिकारियों द्वारा ऐसी घटनाओं की संभावनाओं से बचने के लिए निवारक उपाय किए जा रहे हैं और राज्य में अन्य हाथियों के झुंडों की निगरानी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि 29 अक्टूबर को वन अधिकारियों को पेट्रोलिंग के दौरान 4 हाथी मरे मिले। अगले दिन भी कई हाथियों के अस्वस्थ्य होने की खबर मिली। एक अक्टूबर तक मृत पाए जाने वाले हाथियों की संख्या बढ़कर 10 हो गई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

 शादी के सवाल पर शर्माए एक्टर कार्तिक आर्यन शादी के सवाल पर शर्माए एक्टर कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भूलैया-3' को लेकर हर कोई काफी उत्सुक है। इस फिल्म को फिलहाल लोगों का प्यार...
फिल्म 'सिंघम अगेन' ने पांच दिन में की डेढ़ साै कराेड़ से अधिक की कमाई
कैबिनेटः केंद्र सरकार एफसीआई में करेगी 10,700 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश
सरयू तट पर छठ उत्सव मनाएंगी हजारों महिलाएं
राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई 6 दिसंबर को
बस्तर संभाग के शासकीय कार्यालयों पर बिजली बिल बकाया एक अरब 16 करोड़ से अधिक
कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन : घट गए 8745 मतदाता