राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2024 मसालों की हो रही है जमकर खरीददारी

केरल, तमिलनाडु, पंजाब के मसाले विशेष आकर्षण के केन्द्र बने तीन

On
राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2024 मसालों की हो रही है जमकर खरीददारी

तीन दिन में 30 लाख रूपए के मसालों की हुई बिक्री

जयपुर, 21 मई। जयपुरवासियों की पंसद बना राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2024 में मसालों की जमकर खरीददारी हो रही है और दो दिन में करीब 30 लाख रुपये के मसालों सहित अन्य सामग्रियों की बिक्री हो चुकी है। जवाहर कला केंद्र में 19 मई से आयोजित हो रहा यह मेला 28 मई तक चलेगा। यह जानकारी मंगलवार को उपभोक्ता संघ की प्रबंध निदेशक श्रीमती शिल्पी पाण्डे ने दी।
      उन्होंने बताया कि मेले में जयपुरवासी बड़ी मात्रा में अपनी आवश्यकता के अनुसार साबुत एवं पिसे मसालों की खरीद कर रहे हैं। कॉनफैड के उपहार स्टोर पर उच्च क्वालिटी की लाल मिर्च, धनिया (रामगंज मंडी), सांगली की हल्दी , जीरा और सौंफ की खरीददारी के लिये लोगों में जबरदस्त क्रेज चल रहा है।
        श्रीमती पाण्डे ने बताया कि इस बार इरोड़ की हल्दी, चैन्नई की मुण्ड मिर्ची, सांभर मसाला, केरल की दालचीनी, कालीमिर्च, लौंग, काजू, बनाना चिप्स उपलब्ध कराया गया है। मेले में इन सभी उत्पादों की बिक्री को देखते हुये तमिलनाड़ु एवं केरल से इन उत्पादों का अतिरिक्त स्टॉक मंगवाया जा रहा है। मेले में पंजाब का रेडी टू इट प्रोडक्ट की डिमांड बनी हुई है।
       उपभोक्ता संघ के महाप्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि मेले में नागौर की सूखी सब्जियां जैसे कैर, सांगरी, कुमटी, काचरी एवं टिण्डा के अलावा देशी जीरा, पान मैथी, हरी दाना मैथी, पीली दाना मैथी व रोस्टेड अलसी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि पलसाना (सीकर) समिति द्वारा प्याज, घाट की गुणी, धानी, भूंगड़े तथा पीसे मसाले उपलब्ध कराये जा रहे हैं। आबूरोड के स्टॉल पर सौंफ विशेष आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।
        श्री कुमार ने बताया कि जोधपुर सहकारी उपभोक्ता भंडार द्वारा उपभोक्ताओं को राबोड़ी, केर, सांगरी, कुमठिया, पचकूटा सहित एगमार्क मसाले, मेले में किचन वीयर, उदयपुर भंडार द्वारा ठण्ड़ाई एवं सूखे मेवे की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मेले में कल जयपुर खण्ड की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेले में आंगुतकों के लिए निःशुल्क पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। वहीं फूड कोर्ट की व्यवस्था भी की गई है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News