पुलिस मुठभेड़ में घायल दो गो तस्कर समेत तीन गिरफ्तार
देहरादून । प्रेमनगर थाना क्षेत्रांतर्गत मीठी बेरी टी स्टेट के समीप शुक्रवार को पुलिस और गो तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायल बदमाश समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया।
मीठी बेरी टी स्टेट के समीप चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक टैंपो को रुकने का इशारा किया। इस पर टैंपो से उतरकर दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान दो बदमाश को पैर में गोली लग गई और घायल हो गए। पुलिस ने घायल दोनों बदमाश और टैंपो के चालक को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा मय खोखा कारतूस, एक चापड़, एक चाकू बरामद किया है। पुलिस ने घायल बदमाशों को दून चिकित्सालय पहुंचाया है। गिरफ्तार बदमाशों में सुल्तान पुत्र मोहम्मद अनीस निवासी पठानपूरा बिजनौर (घायल), मोहम्मद फैसल पुत्र मोहम्मद असलम निवासी नजीबाबाद जिला बिजनौर (घायल) व विक्रम चालक असलम पुत्र जहीर निवासी कस्बा थाना नहटोर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश शामिल है।
Comment List