पश्चिम बंगाल : शनिवार को मतदान, 79 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

By Desk
On
   पश्चिम बंगाल : शनिवार को मतदान, 79 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

कोलकाता । देश में शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान होगा। इस चरण में पश्चिम बंगाल में आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी जहां 79 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जिन आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी उनमें बांकुड़ा, बिष्णुपुर, पुरुलिया, कांथी, तमलुक, मेदिनीपुर, घाटाल और झारग्राम शामिल हैं।

इस चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा उनमें कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और तमलुक से भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गांगुली, घाटाल से दो सेलिब्रिटी उम्मीदवार तृणमूल कांग्रेस के दीपक अधिकारी उर्फ देव और भाजपा के हिरण चटर्जी शामिल हैं।

अन्य खबरें  मिल्कीपुर में कांग्रेस का हाथ साइकिल के साथ

इनके अलावा प्रमुख प्रत्याशियों में मेदिनीपुर से तृणमूल की उम्मीदवार जून मालिया और भाजपा की ओर से उनकी प्रतिद्वंद्वी फैशन डिजाइनर से नेता बनी अग्निमित्रा पॉल शामिल हैं।

अन्य खबरें  तेजस्वी बोले- इस साल NDA की विदाई तय

79 उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा बांकुड़ा और झाड़ग्राम से 13-13, इसके बाद पुरुलिया से 12, मेदिनीपुर, कांथी और तमलुक से नौ-नौ तथा घाटाल और विष्णुपुर से सात-सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

 

2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के उम्मीदवार पांच निर्वाचन क्षेत्र बांकुड़ा, विष्णुपुर, पुरुलिया, मेदिनीपुर और झारग्राम से चुने गए थे। जबकि तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने कांथी, तमलुक और घटाल लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी।

इस चुनाव में भाजपा को विश्वास है कि पार्टी पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के परिवार के गढ़ कांथी और तमलुक को तृणमूल से छीन लेगी। साथ ही 2019 में जीती गईं तीनों सीटों पर जीत बरकरार रखेगी।

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News