अधूरा नाला बना परेशानी का सबब, गंदे पानी की नहीं हो रही निकासी
दुकानदार हुए परेशान
(नवलगढ़ लोकेश कुमार सैनी)
नवलगढ़ कस्बे के घूमचक्कर रोड पर गंदे पानी की निकासी नहीं होने के कारण दुकानदार परेशान हो रहे है। अधूरा नाला होने की वजह नाले का गंदा पानी सड़क पर आ रहा है, इतना ही नहीं अधूरा नाला कचरे से अटा पड़ा है। दुकानदारों ने बताया कि यह समस्या पिछले साल से चल रही लेकिन आज तक नगरपालिका प्रशासन की आंख नहीं खुली है। दुकानदारों ने बताया कि बारिश के दिनों में तो हालात बिगड़ जाते है। अधूरा नाला गंदे पानी से भर गया है और गंदा पानी बहकर सड़क पर आ गया है। नाला कचरे से अटा पड़ा है। नगरपालिका प्रशासन ने अधूरे नाले की सफाई करवाना भी उचित नहीं समझा। दुकानदारों ने बताया कि दिनभर स्थानिय अधिकारियों की गाड़ियां इस रोड पर दौड़ती रहती है, लेकिन किसी भी अधिकारी की आंख नहीं खुली। इस नाले में बिजली का बॉक्स भी लगा हुआ है, जो हादसे को बुलावा दे रहा है। दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि अगर गंदे पानी की निकासी के उचित इंतजाम नहीं किए गए तो आने वाले समय में आंदोलन किया जाएगा।
Comment List