25 मई, 2024: जानिए पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

25 मई 2024 को सूर्योदय के समय की ग्रह स्थिति

By Desk
On
25 मई, 2024: जानिए पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

ग्रह स्थिति

सूर्य वृष में

चंद्र वृश्चिक में

मंगल मीन में

बुध मेष में

गुरु वृष में

शुक्र वृष में

शनि कुंभ में

राहु मीन में

केतु कन्या में



लग्नारंभ समय

मिथुन 06.40 बजे से

कर्क 08.53 बजे से

सिंह 11.09 बजे से

कन्या 13.21 बजे से

तुला 15.32 बजे से

वृश्चिक 17.47 बजे से

धनु 20.03 बजे से

मकर 22.08 बजे से

कुंभ 23.54 बजे से

मीन 01.27 बजे से

मेष 02.58 बजे से

वृष 04.38 बजे से



शनिवार 2024 वर्ष का 146 वां दिन

दिशाशूल पूर्व ऋतु ग्रीष्म।

विक्रम संवत् 2081 शक संवत् 1946

मास ज्येष्ठ (दक्षिण भारत में वैशाख)

तिथि द्वितीया 18.59 बजे को समाप्त।

नक्षत्र ज्येष्ठा 10.36 बजे को समाप्त।

योग सिद्ध 10.06 बजे को समाप्त।

करण तैतिल 07.16 बजे तदनन्तर गर 18.59 बजे को समाप्त।

चन्द्रायु 16.9 घण्टे

रवि क्रान्ति उत्तर 21° 00Ó

सूर्य उत्तरायन

कलि अहर्गण 1871990

जूलियन दिन 2460455.5

कलियुग संवत् 5125

कल्पारंभ संवत् 1972949123

सृष्टि ग्रहारंभ संवत् 1955885123

वीरनिर्वाण संवत् 2550

हिजरी सन् 1445

महीना जिल्काद

तारीख 16

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News