मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

By Desk
On
   मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

कुआलालंपुर । दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 के फाइनल में जगह बना ली है। शनिवार को खेले गए महिला एकल वर्ग के रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु ने थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को शिकस्त दी।

सिंधु ने 88 मिनट तक चले मुकाबले में ओंगबामरुंगफान को 13-21, 21-16, 21-12 से शिकस्त दी।

अन्य खबरें  IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होंगे कप्तान रोहित शर्मा

सिंधु एक साल से अधिक समय बाद अपने पहले बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल में जगह बनाई है, उनकी आखिरी उपस्थिति अप्रैल में 2023 स्पेन मास्टर्स में थी, जहां उन्हें ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजंग ने हराया था।

अन्य खबरें  विराट कोहली का भविष्य शुभमन गिल के खेल पर टिका

मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में सिंधु का सामना वांग झी यी से होगा, जिन्हें सेमीफाइनल में हमवतन झांग यिमान को केवल 32 मिनट तक चले मुकाबले में 21-9, 21-11 से हराया।

अन्य खबरें  चैंपियंस ट्रॉफी मैच का बहिष्कार करने का आग्रह

बता दें कि सिंधु ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त और दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी चीन की हान यू को 21-13, 14-21, 21-12 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News