21 करोड़ की लागत से 132 केवी ग्रिड सब-स्टेशन

By Desk
On
  21 करोड़ की लागत से 132 केवी ग्रिड सब-स्टेशन

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की किसानों को वर्ष 2027 से दिन में अच्छी गुणवत्ता की बिजली उपलब्ध करवाने के निर्देशों की पालना में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये विद्युत प्रसारण निगम ने दौसा जिले में 132 केवी ग्रिड सब-स्टेशन, लवाण का संचालन शुरू कर दिया गया है।

प्रसारण निगम के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि अभी तक लवाण के आस-पास के इलाकों में बिजली सप्लाई 220 केवी ग्रिड सब-स्टेशन, दौसा व 132 केवी ग्रिड सब-स्टेशन, तुंगा से होती थी जिससे वोल्टेज में उतार-चढ़ाव रहता था, इसी कारण लवाण में 132 केवी ग्रिड सब-स्टेशन बनाने की आवश्यकता काफी समय से महसूस की जा रही थी। 132 केवी ग्रिड सब-स्टेशन लवाण के बनने से बनियाना, पाटन, लवाण एवं आस-पास के क्षेत्रों की विद्युत छीजत में कमी आयेगी, वोल्टेज में सुधार होगा एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी।

अन्य खबरें  लैंगिक अपराध में सजायाप्ता बंदी की अस्पताल में मौत

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News