PM Modi से बदला लेने के लिए तैयार बैठी है दिल्ली की जनता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रोहिणी में एक रैली के दौरान आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाए थे। पीएम के आरोपों पर पूर्व सीएम और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी रोज दिल्ली के लोगों को गालियां दे रहे हैं और जनता का अपमान कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता इस अपमान का जवाब भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में देगी।
केजरीवाल ने कहा कि RRTS और मेट्रो की एक लाइन का उद्घाटन तथा एक मेट्रो लाइन का शिलान्यास इस बात का प्रमाण है कि आप दिल्लीवालों के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने ऊपर हुए अत्याचार को मुद्दा बनाते तो आज दिल्ली के काम नहीं हो पाते और केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की RRTS का उद्घाटन नहीं होता।
केजरीवाल ने दावा किया कि उन्होंने दिल्ली के विकास और हित को सबसे ऊपर रखा। उन्होंने कहा कि जनता के काम कराने के लिए हमने इनके आगे हाथ भी फैलाये और कभी-कभी संघर्ष भी किया। आज बीजेपी के डबल इंजन सरकारों के कामों और आप के कामों को उठाकर देख लो हमारे काम बेहतर हैं।
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, 'पीएम मोदी आज भी केवल दिल्ली की जनता और उनकी चुनी हुई सरकार को गालियां देकर गए हैं। प्रधानमंत्री जी 2020 में आपने दिल्ली देहात के किसानों को जमीनों का मालिकाना हक़ दिलाने और प्लॉट देने का वादा किया था, उस वादे का क्या हुआ।
केजरीवाल ने पीएम को उनके पुराने वादों की याद दिलाते हुए कहा, ‘मोदी जी, ग्रामीण दिल्ली के लोग अभी भी आपके पुराने वादों के पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने 2020 में दिल्ली भूमि सुधार की धारा 81 और धारा 33 को खत्म करने का वादा किया था। मोदी जी, अब जब आप अगली बार भाषण देने दिल्ली आएं तो कृपया इस पर भी बोलें।
Comment List